Robin Uthappa ने क्रिकेट से लिया संन्यास, IPL भी नहीं खेलेंगे

722
Advertisement

नई दिल्ली। Robin Uthappa: भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज रहे रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट सहित क्लब क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया। पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे उथप्पा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने इस निर्णय की जानकारी दी।

उथप्पा ने फैंस के साथ इस निर्णय को साझा करते हुए बीसीसीआइ और कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड दोनों को ही धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, ’’मेरे लिए देश और कर्नाटक राज्य के लिए खेलने का मौका बड़ा सम्मान की बात रही। जैसे कि सभी अच्छी चीजों के एक ना एक दिन खत्म होना ही होता है तो अपना दिल बड़ा करते हुए सभी क्रिकेट फॉर्मेट से मैं संन्यास लेने की घोषणा करता हूं।’’

2007 में टी 20 विश्व कप के पहले संस्करण में Robin Uthappa ने भारत को पाकिस्तान को बॉल आउट करने में मदद की थी। उन्होंने बॉलिंग करते हुए सीधे स्टंप पर निशाना साधा था। इसके बाद उनके सेलिब्रेशन ने सभी फैन्स का दिल जीत लिया था। इसके बाद उथप्पा भारतीय क्रिकेट में एक चर्चित नाम बन गए थे।

देश का प्रतिनिधित्व करना गर्व का पल: Robin Uthappa

उथप्पा ने लिखा- प्रोफेशनल क्रिकेट खेले मुझे 20 साल गुजर चुके हैं। देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व का पल रहा है। इस दौरान कई उतार-चढ़ाव आए। यह काफी चुनौतीपूर्ण और मजेदार रहा है। इससे मुझे एक इंसान के रूप में बढ़ने में मदद मिली। हालांकि, अब मैंने रिटायर होने का फैसला लिया है। इस मौके पर मैं BCCI अध्यक्ष, सचिव और बोर्ड के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद कहना चाहूंगा। उन्होंने मेरे करियर में मुझे काफी समर्थन दिया। साथ ही मैं कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन को मौका देने के लिए भी धन्यवाद देना चाहूंगा।

Asia Cup 2022 में इसलिए हारी टीम इंडिया, बीसीसीआई ने ढूंढा कारण

उथप्पा का क्रिकेट करियर

– अपने इंटरनेशनल करियर में Robin Uthappa ने 46 वनडे और 13 टी-20 खेले।

– वनडे में उन्होंने 25.94 की औसत से 934 रन बनाए, इनमें छह अर्धशतक शामिल हैं।

– टी-20 मैचों में उथप्पा के नाम 24.9 की औसत और 118.01 के स्ट्राइक रेट से 249 रन हैं।

– रॉबिन उथप्पा 2007 का पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य थे।

– उथप्पा ने आईपीएल में 205 मैच खेलकर, 27.51 की औसत और 130.55 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए।

– आईपीएल में उथप्पा ने 27 अर्धशतक जड़े हैं। उनका अधिकतम स्कोर 88 रन का रहा है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply