Home Cricket ICC Test Rankings में टीम इंडिया को हुआ फायदा तो न्यूजीलैंड को लगा...

ICC Test Rankings में टीम इंडिया को हुआ फायदा तो न्यूजीलैंड को लगा झटका

0

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टीमों की ताजा टेस्ट रैंकिग (ICC Test Rankings) जारी कर दी है, जिसमें टीम इंडिया को फायदा हुआ है तो न्यूजीलैंड टीम को झटका लगा है। जिसमें टीम इंडिया को फायदा हुआ है। यहां तक कि भारतीय टीम ने हाल-फिलहाल में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, लेकिन टीम को इस बात का फायदा मिला है कि साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हरा दिया। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली और इसी के साथ भारतीय टीम को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप 2 में जाने का फायदा मिल गया। हालांकि, नंबर वन की कुर्सी ऑस्ट्रेलिया के पास है।

SA vs NZ : साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 198 रनों से रौंदा

दूसरे स्थान पर पहुंची टीम इंडिया 

दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से मिली हार के बाद भारतीय टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई थी, लेकिन भारतीय टीम न्यूजीलैंड से सिर्फ एक अंक पीछे थे। हालांकि, अब इस फासले को टीम इंडिया ने तय कर लिया है और नंबर दो की कुर्सी हासिल कर ली है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को जीतने पर न्यूजीलैंड को एक अंक मिला था, जबकि दूसरे मैच को हारने पर कीवी टीम के खाते में से दो अंक काटे गए हैं।

IPL 2022 : गुजरात टाइटंस को जोरदार झटका, Jason Roy ने छोड़ी टीम 

टीम के रेटिंग प्वाइंट्स न्यूजीलैंड से ज्यादा

इस आधार पर अब न्यूजीलैंड के खाते में 116 हैं, लेकिन भारतीय टीम के रेटिंग प्वाइंट्स न्यूजीलैंड से काफी ज्यादा हैं। हालांकि, टेस्ट रैंकिंग के अंक भारत के भी 116 ही हैं, लेकिन दोनों टीमों के बीच के रेटिंग प्वाइंट्स का अंतर 700 के करीब का है। भारत के खाते में जहां 3,717 अंक हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के खाते में 3000 के आसपास अंक हैं। 19 जनवरी 2022 को आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने टेस्ट रैंकिंग को अपडेट किया था और अब जल्द ही रैंकिंग में बदलाव आधिकारिक तौर पर देखा जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version