ICC T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का चयन आज, ये खिलाड़ी रेस में

0
1330
Team India for ICC T20 World Cup announce today, these players are in the race latest breaking news
Advertisement

नई दिल्ली। ICC T20 World Cup: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज खत्म हो जाएगा। इसके बाद मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ICC T20 World Cup 2021 के लिए Team India का ऐलान करेगी। चयनकर्ता जब टीम चयन करेंगे तो उनके पास अतिरिक्त स्पिनर की भूमिका के लिए रहस्यमयी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और तेज लेग-ब्रेक गेंदबाजी करने वाले राहुल चाहर में से किसी एक को चुनने की चुनौती होगी।

IPL 2022: 2 नई टीमों के लिए इन 6 शहरों में होड़, BCCI की तैयारी पूरी

चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति आज मुंबई में बीसीसीआइ मुख्यालय में बैठक कर सकती है और इसमें कप्तान विराट कोहली मैनचेस्टर और कोच रवि शास्त्री लंदन से आनलाइन जुड़ेंगे। जिसके बाद ICC T20 World Cup 2021 के लिए भारतीय टीम की घोषणा होगी। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए BCCI 3 या फिर 5 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर भी टीम के साथ जोड़ सकती है, क्योंकि ICC ने सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही चुनने के लिए कहा है, जिनकी देखभाल का जिम्मा क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था का होगा। हालांकि, आइसीसी ने ये भी कहा था कि टीम अन्य खिलाड़ियों को अपने साथ रखना चाहती है तो उनकी पूरी जिम्मेदारी उसी बोर्ड को उठानी होगी।

ICC Player of The Month के लिए जसप्रीत बुमराह सहित ये खिलाड़ी हुए नॉमिनेट 

ICC T20 World Cup 2021 के लिए आइसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण दल में 23 की जगह 30 लोगों को रखने की मंजूरी दी है। इसमें टीम के सहयोगी सदस्य भी शामिल हैं। किसी भी टीम में 30 से अधिक सदस्य हो सकते हैं, लेकिन उसका खर्च संबंधित देश के क्रिकेट बोर्ड को वहन करना होगा।

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, मिस्बाह-उल-हक और वकार यूनिस ने दिया इस्तीफा

टीम में स्पिनरों के लिए युजवेंद्रा सिंह चहल और रवींद्र जडेजा का स्थान लगभग पक्का है। अतिरिक्त स्पिनर के लिए आइपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले चक्रवर्ती और श्रीलंका के दौरे पर प्रभावित करने वाले राहुल चाहर के बीच मुकाबला होगा। रिषभ पंत और केएल राहुल दोनों विकेटकीपर की भूमिका निभाने में सक्षम हैं। ऐसे में श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन करने वाले इशान किशन को प्रतिभावान संजू सैमसन पर तरजीह दी जा सकती है। सैमसन अपनी प्रतिभा के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

T20 World Cup के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

ICC T20 World Cup 2021 के लिए इन खिलाड़ियों का सलेक्शन तय

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्रा सिंह चहल, दीपक चाहर, मुहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

Ind vs Eng : ओवल में बजा भारत की जीत का डंका, ये रहे जीत के हीरो

रिजर्व विकेटकीपर : इशान किशन/संजू सैमसन।

अतिरिक्त स्पिनर : वरुण चक्रवर्ती/राहुल चाहर।

अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज : शिखर धवन/पृथ्वी शा।

बायें हाथ के तेज गेंदबाज : चेतन सकारिया/टी नटराजन।

जडेजा के लिए रिजर्व (विकल्प) : अक्षर पटेल/क्रुणाल पांड्या।

फिटनेस पर निर्भर : वाशिंगटन सुंदर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here