Home Cricket T20 World Cup का आगाज कल से, ये रहेगा टीम इंडिया का...

T20 World Cup का आगाज कल से, ये रहेगा टीम इंडिया का शेड्यूल

0

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) का15 अक्टूबर को रोमांचक मुकाबले के साथ समापन हुआ। CSK ने KKR को शिकस्त देकर चौथी बार खिताब जीता। टी20 के इस रोमांचक टूर्नामेंट के समाप्त होने के तुरंत बाद ही आइसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) का आगाज 17 अक्टूबर से होगा। BCCI की मेजबानी में 17 अक्टूबर के 14 नवंबर के बीच T20 World Cup टूर्नामेंट का आयोजन यूएई और ओमान में होगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

IPL 2021 में Rituraj Gaikwad ने बल्ले से किया कमाल, ऑरेंज कैप जीतकर मचाया धमाल

कोरोना की वजह से यूएई और ओमान में होगा आयोजन 

भारत की घरेलू टी20 लीग के बाद अब इंटरनेशनल टूर्नामेंट की बारी है। साल 2016 के बाद ICC T20 World Cup का आयोजन एक बार फिर से होने जा रहा है। लंबे अंतराल के बाद BCCI इसकी मेजबानी करने का तैयार है। कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को भारत की जगह यूएई और ओमान में कराए जाने का फैसला लिया गया है।

IPL 2021: हर्षल पटेल बने गेंद के बादशाह, सिर पर सजा पर्पल कैप का ताज

ICC T20 World Cup में खेलेंगी 12 टीमें 

ICC T20 World Cup टूर्नामेंट में मुख्य 12 टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली है। इससे पहले क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें चार टीमों के टूर्नामेंट में खेलने पर फैसला होगा। क्वालीफायर के लिए ग्रुप ए और ग्रुब बी बनाए गए हैं। पहले ग्रुप में आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स और श्रीलंका को रखा गया है। जबकि दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, ओमान, न्यू पपुआ गिनिया और स्काटलैंड है। टूर्नामेंट की प्रमुख 12 टीमों को ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में बांटा गया है। पहले ग्रुप में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के अलावा दो क्वालीफायर टीमें होंगी। इसी तरह से दूसरे ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड के साथ दो क्वालीफायर टीमें होंगी।

World Chess Championship मैचों में कमेंट्री करेंगे Viswanathan Anand

ये रहेगा टीम इंडिया का शेड्यूल 

भारतीय टीम ICC T20 World Cup टूर्नामेंट में उतरने से पहले 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ और फिर 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ वार्म अप मैच खेलेगी। भारत को विश्वकप का पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलना है। 31 अक्टूबर को टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 3 नवंबर को अफगानिस्तान के साथ भारत का मैच होगा। 5 और 8 नवंबर को भारतीय टीम टूर्नामेंट में क्वालीफायर मैच जीतकर जगह बनाने वाली टीम के साथ खेलेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version