Home Cricket T20 World Cup: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ ये ऑलराउंडर....

T20 World Cup: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ ये ऑलराउंडर. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा

0

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) के अपने पहले मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय टीम के लिए पहली खुशखबरी आई है। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगला मैच 31 अक्टूबर को खेला जाएगा।

T20 World Cup: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में भिडंत आज, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

मैच के दौरान हो गए थे चोटिल

T20 World Cup में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के दौरान पंड्या अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। वह मैच में फील्डिंग भी नहीं कर पाए थे। उनकी जगह ईशान किशन फील्डिंग करते दिखाई दिए थे।

T20 World Cup: Pak vs NZ में टक्कर आज, पाकिस्तान जीता तो सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय

हार्दिक अब पहले से बेहतर

जानकार सूत्रों की माने तो हार्दिक अब बेहतर हैं। उनके चोट का स्कैन किया गया था। भारतीय टीम मैनेजमेंट हार्दिक को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। टीम इंडिया को अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेलना है। वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए टीम इंडिया को यह मैच जीतना बहुत जरूरी हो गया है।

Junior National Women’s Hockey : सेमीफाइनल में पहुंची झारखंड टीम

हार्दिक ने पिछले मैच में बनाए थे 11 रन

T20 World Cup में पंड्या से पाकिस्तान के खिलाफ बहुत उम्मीदें थी, क्योंकि उनका बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ खूब चलता है, लेकिन उन्होंने सिर्फ आठ गेंद में 11 रन बनाए। टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या फिनिशर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक ने कहा था कि वह इस मैच में तो गेंदबाजी नहीं करेंगे, लेकिन आगे के मैचों में वो गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version