Home Cricket T20 World Cup: इंग्लैंड के लिए Eoin Morgan ने बनाया ये रिकॉर्ड 

T20 World Cup: इंग्लैंड के लिए Eoin Morgan ने बनाया ये रिकॉर्ड 

0

नई दिल्ली। इंग्लैंड की टीम भले ही फाइनल में नहीं पहुंच पाई लेकिन कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने कई रिकॉर्ड कायम किए हैं। वह इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में से एक है। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के पहले सेमीफाइनल में हालांकि इंग्लैंड को न्यूजीलैंड से 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने लक्ष्य को 19 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। इससे पहले मॉर्गन ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था। तब इंग्लैंड की टीम पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल हुई थी। इंग्लैंड ने 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। मॉर्गन की कप्तानी में टीम 2016 में भी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। योन मॉर्गन (Eoin Morgan) इंग्लिश टीम को 2 बार सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान हैं।

Corona की वजह से Women’s World Boxing Championships अगले साल के लिए स्थगित

इंग्लैंड का रहा शानदार प्रदर्शन 

इंग्लैंड ने इस मैच से पहले टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश को शिकस्त दी। टीम को सुपर-12 के अंतिम मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हार मिली थी।

National wrestling championship आज से, गीता फोगाट करेंगी वापसी, बजरंग-रवि नहीं खेलेंगे

वनडे और टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

Eoin Morgan का रिकॉर्ड वनडे और टी20 इंटरनेशनल में काफी अच्छा है। वे इंग्लैंड की ओर से दोनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मॉर्गन ने वनडे की 205 पारियों में 40 की औसत से 6957 रन बनाए हैं।13 शतक और 42 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 94 का रहा है। टी20 इंटरनेशनल में मॉर्गन ने 105 पारियों में 29 की औसत से 2428 रन बनाए हैं। 14 अर्धशतक लगाया है। स्ट्राइक रेट 138 का है। 91 रन उनका बेस्ट स्कोर है।

T20 World Cup: दूसरा सेमीफाइनल आज, ये हो सकती है पाक-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान भी

Eoin Morgan इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर क्रिकेट के कप्तान हैं।टेस्ट टीम की कमान जो रूट के पास है। मॉर्गन वनडे और टी20 में इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान हैं।  उन्होंने 124 वनडे में इंग्लैंड की ओर से कप्तानी की है।74 मैच में जीत मिली है, जबकि 40 में शिकस्त का सामना करना पड़ा। अन्य कोई इंग्लिश कप्तान 50 जीत तक भी नहीं पहुंच सका है। टी20 इंटरनेशन में मॉर्गन ने 70 में से 41 मैच में जीत हासिल की है। महज 26 मैच में ही पराजय का सामना करना पड़ा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version