Home Cricket IND vs NZ: पहले टेस्ट मैच के लिए कौन होगा कप्तान रोहित...

IND vs NZ: पहले टेस्ट मैच के लिए कौन होगा कप्तान रोहित शर्मा या अजिंक्य रहाणे 

0

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप समाप्त होते ही न्यूजीलैंड टीम को भारत के दौरे रहेगी। यहां तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान एक-दो दिन में हो सकता है और ऐसा माना जा रहा है कि IND vs NZ के बीच होने वाले पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे या रोहित शर्मा में से किसी एक को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। विराट कोहली को तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है, सूत्रों के अनुसार उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से पहले टेस्ट से भी आराम की गुजारिश की है।

Corona की वजह से Women’s World Boxing Championships अगले साल के लिए स्थगित

पहले टेस्ट मैच में भी विराट को दिया जा सकता है आराम 

सू्त्रों के अनुसार जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को भी पहले टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। रिषभ पंत जो लगातार टीम के लिए खेल रहे हैं, उनको भी पहले टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है। ऋद्धिमान साहा को फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है, जबकि केएस भरत बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम का हिस्सा बन सकते हैं। IND vs NZ के बीच पहला टेस्ट कानपुर में खेला जाना है और इसके बाद दूसरा टेस्ट मुंबई में खेला जाएगा। मुंबई टेस्ट के लिए विराट की टीम में वापसी हो सकती है।

National wrestling championship आज से, गीता फोगाट करेंगी वापसी, बजरंग-रवि नहीं खेलेंगे

साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया 

दिसंबर के दूसरे सप्ताह में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी। सूत्रों के अनुसार सिलेक्टर्स अजिंक्य रहाणे या रोहित शर्मा को पहले टेस्ट में टीम की कमान सौंपी जा सकती है और इन दोनों में से किसे कप्तानी दी जाए? इसको लेकर सिलेक्टर के बीच चर्चा जारी है। रोहित को हाल में विराट कोहली की जगह टी20 टीम की कमान सौंपी गई है। टी20 सीरीज 17 नवंबर से शुरू हो रही है और BCCI ने इससे पहले सभी खिलाड़ियों को एकत्रित होने से पहले दो दिन का ब्रेक देने का फैसला लिया है। टी20 वर्ल्ड कप में जिन खिलाड़ियों ने दुबई में हिस्सा लिया और जो खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं, उन्हें अपने घरवालों से मिलने की इजाजत दी गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version