नई दिल्ली। टी-20 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज यानी गुरुवार शाम को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pak vs Aus) के बीच खेला जाएगा। जीतने वाली टीम 14 नवंबर को फाइनल में न्यूजीलैंड से खेलेगी। लेकिन सेमीफाइनल मैच से ठीक पहले पाकिस्ताना टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम के धुरधंर खिलाड़ी शोएब मलिक और मोहम्मद रिजवान के बीमार होने की खबर है। उन्होंने बुधवार को ट्रेनिंग सेशन में भाग नहीं लिया। ऐसे में इन दोनों में से कोई भी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल होता है, तो पाकिस्तान के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
Corona की वजह से Women’s World Boxing Championships अगले साल के लिए स्थगित
दोनों खिलाड़ियों को बुखार
कप्तान बाबर आजम के साथ ओपनर के तौर पर मोहम्मद रिजवान भी शानदार फार्म में हैं, लेकिन उनको जुखाम व बुखार है। इस कारण वह बुधवार को अभ्यास करने नहीं आए। पिछले मैच में अच्छी पारी खेलने वाले शोएब मलिक को भी बुखार है। उनके खेलने पर टीम प्रबंधन मैच से पहले फैसला लेगा। अगर ये दोनों नहीं खेले तो पाकिस्तान को परेशानी हो सकती है। ऐसे में रिजवान की जगह पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और हैदर अली को मौका मिल सकता है।
National wrestling championship आज से, गीता फोगाट करेंगी वापसी, बजरंग-रवि नहीं खेलेंगे
ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में कभी पाकिस्तान से नहीं हारा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक ICC नॉकआउट मैचों में पाकिस्तान से एक भी मैच नहीं गंवाया है। ऐरन फिंच की टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त किए है, इसलिए उसे यकीन होगा कि वह एक बार फिर उलट फेर कर सकता है। पाकिस्तान इससे पहले वर्ल्ड कप में भारत से नहीं जीता था। पहली बार उसने 10 विकेट से जीत हासिल की।
T20 World Cup: दूसरा सेमीफाइनल आज, ये हो सकती है पाक-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
फॉर्म में है ऑस्ट्रेलिया
इस विश्व कप से पहले फिंच और डेविड वॉर्नर की फॉर्म अच्छी नहीं थी, लेकिन उन्होंने अब तक कई बार अच्छा प्रदर्शन किया है। शुरुआती मैचों में निराश करने के बाद मिचेल मार्श ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। मिचेल स्टार्क की अगुआई में तेज गेंदबाजों ने भी अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा भी जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।