T20 World Cup 2021: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में भिड़ंत आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
231
Advertisement

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में आज यानी मंगलवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला होगा। आज जो टीम जीतेगी, वो टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचेगी और जो टीम हार जाएगी, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला है और ये वो दो टीमें हैं, जो 2019 के वनडे विश्व कप के फाइनल में भिड़ी थीं। ऐसे में यहां रोमांचक मैच की उम्मीद है। ऐसे में ये दोनों टीमों की प्लेइंग कुछ इस प्रकार हो सकती है।

Cricket : साल 2022 में पाकिस्तान का दौरा करेगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम

इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव तय 

T20 World Cup 2021 के पहले सेमीफाइनल मैच के लिए इंग्लैंड की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को एक बदलाव जरूर करना होगा, क्योंकि चोट के कारण जेसन राय टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह जेम्स विंस को लाया गया है। हालांकि, जेम्स विंस का सेमीफाइनल में खेलना संभव नहीं लगता, क्योंकि कप्तान मोर्गन सैम बिलिंग्स के साथ जा सकते हैं, जो कि मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं और इंग्लैंड के पास पहले से ही जोस बटलर, जानी बेयरेस्टो और डेविड मलान के रूप में मजबूत शीर्ष क्रम है। ऐसे में सैम बिलिंग्स इयोन मोर्गन के बाद बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। इसके अलावा शायद ही कोई बदलाव टीम में होगा।

T20 WC का पहला सेमीफाइनल आज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में होगी कांटे की टक्कर

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर (विकेटकीपर), जानी बेयरेस्टो, डाविड मलान, मोइन अली, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड और आदिल रशीद।

Chess : 72वें ग्रैंडमास्टर बने भारत के Mitrabha Guha

न्यूजीलैंड टीम में बदलाव की संभावना कम 

वहीं, न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन बहुत कम बदलावों के लिए जाने जाते हैं। इस समय कीवी टीम काफी मजबूत है और उसकी प्लेइंग इलेवन भी धाकड़ नजर आती है। हालांकि, न्यूजीलैंड के मध्य क्रम को अभी तक ज्यादा परखा नहीं गया है, क्योंकि टाप आर्डर फार्म में है। ऐसे में टीम में बदलाव की गुंजाइश न के बराबर है।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवन कानवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here