Home Cricket Rajasthan ने मध्यप्रदेश को 10 रनों से दी मात, राहुल ने झटके...

Rajasthan ने मध्यप्रदेश को 10 रनों से दी मात, राहुल ने झटके 5 विकेट

0

Syed Mushtaq Ali Trophy: Rajasthan के लिए लोमरोड की आतिशी फिफ्टी 

इंदौर। राहुल चाहर की घातक गेंदबाजी की बदौलत Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 में Rajasthan ने मध्यप्रदेश को 10 रनों से शिकस्त दे दी। राजस्थान के 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम ने शुरूआत तो अच्छी की। लेकिन राहुल चाहर ने हैट्रिक सहित ताबड़तोड़ 5 विकेट झटककर मध्यप्रदेश की हालत पतली कर दी। और मध्यप्रदेश की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 138 रनों पर ही सीमित रह गई। मध्यप्रदेश के लिए कप्तान पार्थ साहनी ने 74 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

मध्यप्रदेश की टीम के लिए अर्पित गौड और वेंकटेश अययर ने 5.4 ओवर्स में पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। लग रहा था कि मध्यप्रदेश मैच को जीत सकता है। लेकिन यहीं से राहुल चाहर ने अपना कमाल दिखाया और मध्यप्रदेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। राहुल चाहर ने महज 8 गेंदों में एक हैट्रिक सहित 5 विकेट झटककर मैच का रुख ही बदल दिया। उन्होंने अपने 4 ओवर्स में महज 14 रन देकर 5 विकेट हांसिल किए।

IND vs AUS: Team India के खिलाड़ी अपने ही कमरों में कैद

यूं दिखाया राहुल चाहर ने कमाल

राहुल चाहर ने पारी के छठे ओवर की आखिरी दोनों गेंदों पर विकेट चटकाए। इसके बाद अपने अगले ओवर तथा पारी के 8वें ओवर की पहली गेंद पर एक और विकेट हांसिलकर अपनी हैट्रिक पूरी की। राहुल का कहर यहीं नहीं थमा। उन्होंने पारी के 8वें ओवर की ही तीसरी और छठी गेंद पर भी दो विकेट और झटककर अपने खाते में 5 विकेट पूरे किए।

  1. पहला विकेट- 40/1 वेंकटेश अययर, 5.5 ओवर
  2. दूसरा विकेट- 40/2 रजत पाटीदार, 5.6 ओवर
  3. तीसरा विकेट- 45/3 अर्पित गौड, 7.1 ओवर
  4. चौथा विकेट- 46/4 अवेश खान, 7.3 ओवर
  5. पांचवा विकेट- 47/5, राकेश ठाकुर, 7.6 ओवर

फरवरी में शुरू हो सकती है Ranji Trophy

Rajasthan ने रखा 149 रनों का लक्ष्य

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 में अपने दूसरे मैच में Rajasthan ने मध्यप्रदेश के सामने निर्धारित 20 ओवर्स में 149 रनों का लक्ष्य रखा। राजस्थान के लिए टीम के उप कप्तान महिपाल लोमरोड ने 51 रनों की धुंआधार पारी खेली। इसके अलावा अंकित लांबा ने 32 रनों का योगदान दिया। मध्यप्रदेश के लिए अवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर्स में 22 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि कुलदीप सेन ने 3 विकेट झटके।

Thailand Open 2021: Saina Nehwal की धमाकेदार एंट्री, दूसरे राउंड में पहुंची

महिपाल लोमरोड ने 25 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। लोमरोड और लांबा के बीच चौथे विकेट के लिए 75 रनों की शानदार साझेदारी हुई।

मध्यप्रदेश ने टाॅस जीतकर Rajasthan को बल्लेबाजी का न्योता दिया। राजस्थान को पहला झटका मैच के चौथे ओवर में लगा। महेंद्र सिंह 12 रन बनाकर अवेश खान का शिकार बने। अगले ही ओवर में राजेश बिश्नोई 9 रन बनाकर कुलदीप सेन को अपना विकेट थमा बैठे। छठे ओवर में Rajasthan को तीसरा झटका कप्तान अशोक मेनारिया के रूप में लगा। इसके बाद उप कप्तान महिपाल लोमरोड और अंकित लांबा ने मिलकर राजस्थान की पारी को संभाला और तेजी से रन बनाने शुरू किए।

IND vs AUS: Brisbane Test में ये हो सकती है भारत की Playing XI

Rajasthan टीम-
महिपाल लोमरोड, महेंद्र सिंह, सैयद खलील अहमद, राहुल चाहर, अशोक मेनारिया, अनिकेत चैधरी, अंकित लांबा, अर्जित गुप्ता, दीपक चाहर, राजेश बिश्नोई सीनियर, रवि बिश्नोई।

मध्यप्रदेश टीम-
रिषभ चैहान, अर्पित गौड, इैश्वर चंद्र पांडे, अंकित शर्मा, मिहिर हिरवानी, रजत पाटीदार, अवेश खान, कुलदीप सेन, पार्थ साहनी, राकेश ठाकुर, वेंकटेश अय्यर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version