फरवरी में शुरू हो सकती है Ranji Trophy

0
794
Advertisement

BCCI की शीर्ष परिषद की बैठक 17 जनवरी को, Ranji Trophy आयोजन पर मुहर संभव

नई दिल्ली। भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट में चल रही मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के बाद अब BCCI अगले महीने से Ranji Trophy के आयोजन पर विचार कर रहा है। BCCI सूत्रों का कहना है कि कोरोना की वैक्सीन आ चुकी है। पहले आईपीएल और अब मुश्ताक अली टूर्नामेंट चल रहा है। ऐसे में अब Ranji Trophy के आयोजन पर भी अंतिम निर्णय आने वाले दिनों में हो सकता है।

Australian Open 2021: इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर Ankita Raina

दरअसल, 17 जनवरी को BCCI की शीर्ष परिषद की Online बैठक होनी है। इस बैठक में अगले महीने से Ranji Trophy के आयोजन पर मुहर लग सकती है। बीसीसीआई का मानना है कि मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए जिस तरह का बायो बबल तैयार किया गया था, उसी फाॅर्मेट में Ranji Trophy का भी आयोजन संभव है।

IND vs AUS: Team India के खिलाड़ी अपने ही कमरों में कैद

शीर्ष परिषद की बैठक के एजेंडे में डोमेस्टिक क्रिकेट पहले नंबर पर है। बीसीसीआई की कोशिश है कि डोमेस्टिक क्रिकेट को पूरी तरह से शुरू कर दिया जाए। जूनियर और महिला क्रिकेट अभी बंद है। ऐसे में इन पर भी शीर्ष परिषद की बैठक में फैसला हो सकता है।

बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि बोर्ड का पूरा फोकस डोमेस्टिक क्रिकेट को 100 फीसदी पटरी पर लाने का है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि फरवरी से रणजी ट्रॉफी शुरू हो जाए। रणजी ट्रॉफी के लिए 6-6 टीमों के 5 ग्रुप और 8 टीमों का एक ग्रुप बनाया जा सकता है। IPL 2021 से पहले Ranji Trophy का लीग चरण पूरा करने की कोशिश रहेगी। आईपीएल के बाद में नाॅकआउट चरण का आयोजन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य आयु वर्ग और महिलाओं के टूर्नामेंट भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here