Home Cricket IND vs AUS: Brisbane Test में ये हो सकती है भारत की...

IND vs AUS: Brisbane Test में ये हो सकती है भारत की Playing XI

0

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से Brisbane में खेला जाएगा। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी 1-1 से बराबरी पर हैं। ऐसे में सीरीज जीत के हिसाब से Brisbane Test निर्णायक होगा। लेकिन बिस्बेन टेस्ट से पहले ही टीम इंडिया में चोटिल खिलाड़ियों की भरमार हो गई है। टीम के 8 खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया के सामने प्लेइंग इलेवन चुनना भी भारी काम हो चुका है।

फरवरी में शुरू हो सकती है Ranji Trophy

टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल भी चोट लगवा चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन की पीठ में जकड़न है। इससे पहले मोहम्मद शमी, उमेश यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी और जसप्रीत बुमराह भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया के सामने मुश्किल यह है कि Brisbane Test में किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। ऐसे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन यह हो सकती है।

IND vs AUS: Team India के खिलाड़ी अपने ही कमरों में कैद

Brisbane Test में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ओपनिंग करने के लिए उतरेगी। रोहित और गिल चौथे टेस्ट के लिए फिट हैं। सिडनी टेस्ट में इस जोड़ी ने टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दी थी। ऐसे में इसमें बदलाव संभव नहीं है। चेतेश्वर पुजारा नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए फिट हैं। सिडनी टेस्ट में पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की पारीखेली थी। पुजारा और पंत की शानदार साझेदारी के बूते ही भारत इस टेस्ट में मुकाबले में आया था।

IND vs AUS: Jasprit Bumrah भी चौथे टेस्ट से बाहर

नंबर 4 पर टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्लेबाजी के लिए उतरना तय है। रहाणे ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में शतक लगाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, लेकिन सिडनी टेस्ट में वो फेल रहे। इसके बाद भी रहाणे का Brisbane Test में नंबर 4 पर खेलना तय है। इसके बाद अगर फिट रहे तो नंबर 5 पर रिषभ पंत का खेलना भी तय है। हालांकि अगर वो खेते तो सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। सिडनी टेस्ट में पंत की 97 रनों की धमाकेदार पारी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं। ऐसे में पंत का विकल्प चौथे टेस्ट में भी दिखाई नहीं देता है।

Saina Nehwal अब निकलीं Corona निगेटिव, कल खेलेंगी अपने मैच

नंबर 6 पर अभी तक खेलते आए हनुमा विहारी चोट के कारण Brisbane Test से बाहर हो चुके हैं। और उनका विकल्प माने जा रहे मयंक अग्रवाल भी चोट खा बैठे हैं। ऐसे में इस नंबर पर पृथ्वी शाॅ को उतारा जा सकता है। नंबर 7 पर ऋद्धिमान साहा बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन का खेलना लगभग तय है। समस्या स्पिन गेंदबाजी की है। अश्विन की पीठ में जकड़न ज्यादा है। लेकिन बाकी अनुभवी गेदबाज पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं। लिहाजा संभव है कि अश्विन को Brisbane Test में भी बल्लेबाजी के लिए उतारा जाए।

Australian Open 2021: इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर Ankita Raina

Brisbane Test के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, टी. नटराजन.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version