कानपुर। सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) की तैयारियों के लिए चल रहे उत्तर प्रदेश सीनियर टीम के कैंप में कोरोना संक्रमण फैल गया है। Syed Mushtaq Ali Trophy के कैंप के दूसरे दिन ही सलामी बल्लेबाज अलमास शौकत और सहायक कोच परविंद सिंह कोरोना पाॅजिटिव हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में कैंप को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। टीम के कप्तान सुरेश रैना अभी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं।
भारतीय फुटबॉल के दिग्गज Nikhil Nandy का निधन
दरअसल, देर रात मिली खिलाड़ियों और स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट में दोनों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद अब सभी खिलाड़ियों और स्टाॅफ की फिर से कोरोना जांच करवाई जाएगी। उसके बाद कैंप को लेकर नई योजना पर काम किया जाएगा। दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
SA vs SL1st Test : दक्षिण अफ्रीका ने जीता Boxing Day Test
दरअसल, नियमानुसार तो कैंप से पहले खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन किया जाना था, फिर उनकी कोरोना जांच करवाई जाती और जांच में सभी के निगेटिव आने पर कैंप शुरू किया जाता। लेकिन उत्तर प्रदेश सीनियर टीम का कैंप कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही शुरू कर दिया गया। ऐसे में अब सभी खिलाड़ियों में डर का माहौल है कि कहीं वे भी संक्रमित नहीं हो गए हों। हालांकि राहत की बात यह है कि टूर्नामेंट 10 जनवरी से शुरू होना है। ऐसे में सभी के पास पर्याप्त समय है कि प्रैक्टिस सेशन को पूरा किया जाए।
IND vs AUS: हार के बाद Australia को लगा झटके पर झटका
बीसीसीआई द्वारा निर्धारित 6 ग्रुप और मैच स्थल
एलीट ए- स्थान- बैंगलोर
टीमें- जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब, उत्तर प्रदेश, रेलवे और त्रिपुरा
एलीट बी- स्थान- कोलकाता
टीमें- ओडिशा, बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु, असम और हैदराबाद
एलीट सी- स्थान- वडोदरा
टीमें- गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बड़ौदा और उत्तराखंड
IND vs AUS: हार के बाद Australia को लगा झटके पर झटका
एलीट डी- स्थान- इंदौर
टीमें- सर्विसेज, सौराष्ट्र, विदर्भ, Rajasthan, मध्य प्रदेश और गोवा
एलीट ई- स्थान- मुंबई
टीमें- हरियाणा, आंध्र, दिल्ली, मुंबई, केरल और पुदुचेरी
प्लेट ग्रुप- स्थ्ज्ञान- चेन्नई
टीमें- चंडीगढ़, मेघालय, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश










































































