Home Cricket T20 World Cup से पहले श्रीलंका दौरे के लिए साउथ अफ्रीका टीम...

T20 World Cup से पहले श्रीलंका दौरे के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान

0

नई दिल्ली। ICC T20 World Cup 2021 से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंका का दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर तेंबा बावूमा अगुवाई वाली टीम तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। इन दोनों सीरीजों के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम की घोषणा हो गई है।

India vs England : दूसरे टेस्ट मैच में मौसम देगा साथ !!

इन खिलाड़ियों को नहीं किया गया शामिल 

गौरतलब है कि श्रीलंका दौरे के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस, इमरान ताहिर और ऑलराउंडर क्रिस मौरिस को टीम में शामिल नहीं किया गया है। ICC T20 World Cup 2021 से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का ये कदम आश्चर्य चकित करने वाला है। हालांकि यह कारण भी नहीं है कि IPL 2021 के बाकी बचे सत्र की वजह से इन खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है, क्योंकि क्विंटन डिकॉक और कगिसो रबाडा भी IPL के 14वें सीजन में खेलने वाले हैं।

India vs England : टेस्ट सीरीज से बाहर हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, जानिए वजह 

ड्वाइन प्रिटोरियस की हुई वापसी 

साउथ अफ्रीका की वनडे और टी20 टीम में ड्वाइन प्रिटोरियस की वापसी हुई है, जबकि जूनियर डाला को वनडे टीम में शामिल किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को वनडे सीरीज से विश्राम दिया गया है। वहीं, लुंगी नगिदी वनडे सीरीज में निजी कारणों की वजह से नहीं खेल पाएंगे। वहीं, डेविड मिलर की चोट को मॉनिटर किया जा रहा है। उनको इस दौरे के लिए किसी भी टीम में जगह नहीं दी गई है।

विश्व रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचे ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra

साउथ अफ्रीका की वनडे टीम

तेंबा बावूमा (कप्तान), ब्यूरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जानेमन मलान, केशव महाराज, एडन मार्क्रम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्खिया, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डर दुसें, काइल वेरेन, लिजाद विलियम्स, जॉर्ज लिंडे, जूनियर डाला और ड्वाइन प्रिटोरियस।

साउथ अफ्रीका की टीम T20 टीम

तेंबा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, बीजोर्न फोर्टिन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, एडन मार्क्रम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी नगिदी, एनरिक नॉर्खिया, ड्वाइन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डर दुसें, लिजाद विलियम्स, सिसांदा मगला और ब्यूरन हेंड्रिक्स।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version