नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरे मैच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट गंवाकर 276 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल 127 रन और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर नाबाद हैं।
राहुल लॉर्ड्स में सेंचुरी लगाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनकी यह ओवरऑल छठी टेस्ट सेंचुरी है। राहुल ने करीब 3 साल बाद शतक लगाया। पिछला शतक उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही केनिंग्टन ओवल में बनाया था। तब राहुल ने 149 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनकी तीसरी सेंचुरी है।
It’s Tea on Day 1⃣ of the second #ENGvIND Test at Lord’s!
1⃣1⃣1⃣ runs for #TeamIndia in Session 2
2⃣ wickets for England83 for @ImRo45
55* for @klrahul11We shall be back for the third & final session of the day shortly!
Scorecard 👉 https://t.co/KGM2YELLde pic.twitter.com/LmZnSS2SNV
— BCCI (@BCCI) August 12, 2021
रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने क्लीन बोल्ड किया। चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एंडरसन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की। यह इंग्लैंड में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए किसी विजिटिंग टीम की ओर से दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के माइकल स्लेटर और मार्क टेलर के नाम है। इन दोनों ने 1993 में ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में 128 रनों की साझेदारी की थी।
A 💯- run partnership for #TeamIndia openers at Lord’s 👏👏
Live – https://t.co/KGM2YELLde #ENGvIND pic.twitter.com/BVKle9QyMt
— BCCI (@BCCI) August 12, 2021
रोहित ने टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी लगाई। यह इंग्लैंड में उनकी 7 पारियों में पहली फिफ्टी रही। रोहित ने राहुल के साथ मिलकर लगातार दूसरे टेस्ट में 50 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की। इससे पहले नॉटिंघम में खेले गए सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में दोनों ने 97 रन जोड़े थे।
Fifty up for Rohit Sharma!
Can he convert this into a hundred? 👀#WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/rhWT86mZ0z pic.twitter.com/1XNd8HWAOa
— ICC (@ICC) August 12, 2021
सैम के ओवर में रोहित ने 4 चौके लगाए
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन 15वें ओवर में बॉलिंग के लिए आए। स्ट्राइक पर रोहित शर्मा थे। उन्होंने इस ओवर में 4 चौके लगाए। रोहित ने सैम के ओवर की पहली, दूसरी, चौथी और 5वीं गेंद पर चौका मारा और इस ओवर से 16 रन बंटोरे।
England have opted to bowl in the second #ENGvIND Test.
🏴: Moeen, Hameed and Wood come in for Lawrence, Crawley and Broad
🇮🇳: Ishant Sharma replaces Shardul Thakur#WTC23 | https://t.co/rhWT865o91 pic.twitter.com/L08E6h7GL7— ICC (@ICC) August 12, 2021
T20 World Cup से पहले श्रीलंका दौरे के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान
ओली पोप को किया रिलीज
दूसरे टेस्ट मैच के टॉस से ठीक पहले बारिश शुरू हो गई। इस वजह से टॉस में देरी हुई। इंग्लैंड की टीम ने अपने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ओली पोप को काउंटी मैच खेलने के लिए रिलीज कर दिया है।
India vs England : दूसरे टेस्ट मैच में मौसम देगा साथ !!
भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक तो इंग्लैंड ने किए तीन बदलाव
India vs England: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक परिवर्तन किया है। चोटिल शार्दूल ठाकुर की जगह ईशांत शर्मा को शामिल किया गया है। वहीं इंग्लैंड में भी 3 बदलाव किए गए हैं। हसीब हमीद, मोइन अली और मार्क वुड को मौका मिला है। डैन लॉरेंस, जैक क्राउली और स्टुअर्ट ब्रॉड बाहर हुए हैं। ब्रॉड चोटिल थे। इंग्लैंड के लिए राहत की खबर यह है कि तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन फिट हैं और खेल रहे हैं। आज सुबह लंदन में बारिश हुई है। ओवरकास्ट कंडीशन रहने की वजह से पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रह सकती है।
India vs England : टेस्ट सीरीज से बाहर हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, जानिए वजह
पहला टेस्ट रहा था ड्रॉ
India vs England के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ के साथ खत्म हुआ। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत चल रही इस सीरीज में दोनों टीमों को बराबर अंक दिए गए। हालांकि यह मैच टीम इंडिया की मुट्ठी में था और आखिरी दिन उसे जीत के लिए महज 157 रनों की दरकार थी, लेकिन लगातार बारिश की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।
टीम इंडिया के लिए यह मैच खास
India vs England के बीच खेला जाने वाला यह दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। क्योंकि भारत लॉर्ड्स पर बीते सात सालो में कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। भारत यहां सिर्फ दो मैच जीत पाया है। धोनी की कप्तानी में सात पहले टीम इंडिया ने यहां जीत दर्ज की थी। इससे पहले 1986 में कपिलदेव की अगुवाई में पहली विजय हासिल की थी।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
रोरी बर्न्स, डोम सिबले, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।