Home Cricket India vs England : टेस्ट सीरीज से बाहर हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, जानिए...

India vs England : टेस्ट सीरीज से बाहर हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, जानिए वजह 

0

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। उसकी टीम के अऩुभवी फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ब्रॉड काफ इंजरी की वजह से भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं।

नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में Mirabai Chanu नहीं हुईं शामिल

ECB ने की पुष्टि

स्टुअर्ट ब्रॉड के बाहर हो जाने की जानकारी खुद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, ‘बुधवार को लंच के समय लंदन में उनका MRI स्कैन हुआ, जिसमें उनकी चोट का पता चला और इसके बाद वह India vs England के बीच चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।‘

Tokyo Paralympics में भारत भेजेगा अब तक का सबसे बड़ा दल

अभ्यास के दौरान हुए थे चोटिल

India vs England के बीच शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड को मंगलवार दोपहर अभ्यास के दौरान चोट लगी थी। पहले ऐसा माना जा रहा था कि ब्रॉड सिर्फ लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर रहेंगे, लेकिन अब वह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। फास्ट बॉलर का बाहर होना इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका है। इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्रॉड के कवर के रूप में लंकाशायर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को अपने साथ जोड़ लिया है।

नीरज चोपड़ा ने Tokyo Olympics में बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

एंडरसन के खेलने को लेकर भी संशय

India vs England बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के लिए दूसरी परेशानी की बात यह है कि, टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खेलने पर भी संशय बना हुआ है। एंडरसन फिलहाल फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं और बुधवार को उन्होंने टीम के ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था। यदि मैच से पहले जेम्स एंडरसन पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए तो मेजबान टीम को लॉर्ड्स में अपने दोनों अनुभवी तेज गेंदबाजों (एंडरसन- ब्रॉड) के बिना ही मैदान पर उतरना पड़ेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version