मुंबई। Shubman Gill : युवा बल्लेबाज Shubman Gill टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान होंगे। बीसीसीआई ने इसका औपचारिक ऐलान कर दिया है। इसके अलावा ऋषभ पंत को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। बीसीसीआई ने मुंबई में हुई मीटिंग में इसका ऐलान किया। साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी गई। 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे में भारत को 5 टेस्ट खेलने हैं।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम में साई सुदर्शन और करुण नायर को जगह मिली है। वहीं शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है।
🚨 News 🚨
India’s squad (Senior Men’s) for England Test series announced
Details 🔽 | #TeamIndia | #ENGvIND
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025
🌟 नए चेहरों को मिला मौका, कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी
खिलाड़ी का नाम | भूमिका | टिप्पणी |
---|---|---|
साई सुदर्शन | बल्लेबाज | पहली बार टेस्ट टीम में शामिल |
करुण नायर | बल्लेबाज | वापसी के बाद मिला अवसर |
शार्दुल ठाकुर | ऑलराउंडर | टेस्ट टीम में वापसी |
IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचकर हार रही शीर्ष टीमें, अब ऐसे हैं टॉप 2 के समीकरण
गिल टेस्ट में 5वें सबसे युवा भारतीय कप्तान
25 साल और 258 दिन की उम्र में Shubman Gill टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी (21 साल, 77 दिन), सचिन तेंदुलकर (23 साल, 169 दिन), कपिल देव (24 साल, 48 दिन) और रवि शास्त्री (25 साल, 229 दिन) हैं।
PBKS vs DC: आज पंजाब के पास टेबल टॉप करने का मौका, होगी राह आसान
करुण की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी
33 साल के करुण नायर की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। आखिरी बार करुण ने 2017 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेला था। डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत नायर ने टीम में जगह बनाई है। पिछले कुछ समय से करुण शानदार फॉर्म में हैं।
करुण ने पिछले सीजन 9 रणजी ट्रॉफी मैच में 4 शतक के साथ 863 रन बनाए थे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी की 8 पारियों में 5 शतक के साथ 779 रन बनाए थे। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत विदर्भ की टीम ने पिछले सीजन रणजी खिताब जीता और विजय हजारे ट्रॉफी की फाइनलिस्ट रही। करुण को पहले ही इंडिया ए टीम में शामिल किया जा चुका है, जो कुछ दिनों में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।
Neeraj Chopra फिर चूके, इस टूर्नामेंट में भी जूलियन वेबर से पिछड़े
सुदर्शन IPL-18 के हाईएस्ट रन स्कोरर
वहीं 23 साल के सुदर्शन IPL-18 के हाईएस्ट रन स्कोरर हैं। वे अब तक 638 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच के लिए उन्हें पहले ही इंडिया ए टीम में शामिल किया जा चुका है।
Shubman Gill हो सकते हैं भारत के टेस्ट कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कल संभव
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
Shubman Gill (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।