IPL 2025 : रजत पाटीदार और पैट कमिंस पर भारी जुर्माना, टीमों के खिलाड़ियों पर भी गाज

127
IPL 2025 Slow Over Rate Fined, Rajat Patidar, Pat Cummins, RCB vs SRH, Latest Sports Update
Advertisement

बेंगलुरु। IPL 2025 में लखनऊ में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) दोनों टीमों पर धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है। इस सीज़न यह RCB पर दूसरी बार कार्रवाई है, जबकि SRH के कप्तान पैट कमिंस पर यह पहली बार हुआ है।

Shubman Gill भारत के नए टेस्ट कप्तान बने, पंत उपकप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान

👨‍✈️ कप्तानों पर कितने का जुर्माना लगा?

टीम कप्तान जुर्माना राशि नोट्स
RCB रजत पाटीदार ₹24 लाख यह सीजन का दूसरा जुर्माना है
SRH पैट कमिंस ₹12 लाख पहला जुर्माना

 

IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचकर हार रही शीर्ष टीमें, अब ऐसे हैं टॉप 2 के समीकरण

🧑‍🤝‍🧑 अन्य खिलाड़ियों पर भी कार्रवाई

RCB के प्‍लेइंग 12 के अन्य खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया है – या तो ₹6 लाख या उनकी मैच फीस का 25%, जो भी कम हो। यह जुर्माना टीम के द्वारा निर्धारित समयसीमा में ओवर पूरे नहीं करने पर लगाया गया।

PBKS vs DC: आज पंजाब के पास टेबल टॉप करने का मौका, होगी राह आसान

⚠️ कौन था मैदान पर कप्तान?

हालांकि इस मैच में रजत पाटीदार चोट से वापसी के बाद केवल बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल थे, और कप्तानी की जिम्मेदारी जितेश शर्मा निभा रहे थे। लेकिन चूंकि रजत टीम के नामित कप्तान हैं, इसलिए नियमों के अनुसार जुर्माना उन्हीं पर लगाया गया। BCCI ने IPL 2025 में ओवर गति को लेकर सख्त रुख अपनाया है। कप्तानों और टीमों को तय समय में ओवर समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं, और नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

Share this…