PBKS vs DC: आज पंजाब के पास टेबल टॉप करने का मौका, होगी राह आसान

107
PBKS vs DC match day, today punjab has a chance to top the table, shreyas iyer, axar patel, latest sports update
Advertisement

जयपुर। PBKS vs DC: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में शानदार परफॉर्मेंस कर रही पंजाब किंग्स आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजरें 11 साल बाद आईपीएल के प्लेऑफ में टेबल टॉप कर टॉप 2 पॉजिशन पर जगह बनाने पर होगी। इस सीजन इस टीम ने शानदार लय दिखाई है और अब तक खेले 12 मैचों में उसने 8 में जीत दर्ज की है। जबकि दिल्ली के खिलाफ खेला जाने वाला एक मैच भारत और पाकिस्तान में हुए सैन्य संघर्ष के चलते रद्द हो गया था। पंजाब की टीम के पास आईपीएल के प्लेऑफ में टॉप 2 टीमों में बने रहने का मौका 2014 के बाद आया है, जब टीम लीग स्टेज में शीर्ष पर ही थी लेकिन वह फाइनल हार गई थी। पंजाब पिछले 18 साल के लीग के इतिहास में एक बार और ही प्लेआफ में पहुंच सकी है।

इस बार आत्मविश्वास से भरी है पंजाब की टीम

11 बरस का इंतजार खत्म करने के बाद अब पंजाब की नजरें शीर्ष दो में रहने पर ही नहीं बल्कि एक और फाइनल खेलकर पहला खिताब जीतने पर लगी है। आत्मविश्वास से ओतप्रोत पंजाब टीम के हौसले और बढ़ गए जब उसके विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टोइिनस, जोश इंगलिस, आरोन हार्डी और काइल जैमीसन PBKS vs DC मैच से पहले टीम से जुड़े। ये चारों चयन के लिए उपलब्ध होंगे जब उनकी टीम मुंबई इंडियंस से हारकर यहां पहुंची दिल्ली का सामना करेगी। आईपीएल प्लेऑफ में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले कप्तान बने पंजाब के श्रेयस अय्यर पर काफी दारोमदार होगा जो बतौर कप्तान अपना शानदार फॉर्म कायम रखना चाहेंगे।

तीन टीमों को प्लेऑफ में पहुंचा चुके है अय्यर

पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने वाले अय्यर 2019 और 2020 में दिल्ली को प्लेऑफ तक ले जा चुके हैं। दिल्ली की टीम 2020 में उनकी कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह (458 रन), अय्यर (435 रन), प्रियांश आर्य (356 रन), अर्शदीप सिंह (11 विकेट) और युजवेंद्र चहल (13 विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स को कई मौके मिले लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव साफ नजर आया। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लौट जाने से भी उसके प्रदर्शन पर असर पड़ा। अब टीम PBKS vs DC मैच जीतकर टूर्नामेंट से विदा लेना चाहेगी।

सीजन में अच्छी शुरूआत के बाद पटरी से उतरी दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन, पिछले नौ मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ टीम का अभियान पटरी से उतर गया। बल्लेबाजी मुख्य रूप से केएल राहुल (504 रन) पर निर्भर रही है। अभिषेक पोरेल और अक्षर पटेल ने कभी-कभार उपयोगी योगदान दिया है। प्रमुख तेज़ गेंदबाज मिशेल स्टार्क की अनुपस्थिति टीम को भारी पड़ी है। हालांकि मुस्तफिजुर रहमान और कुलदीप यादव ने गेंदबाज़ी में संयम बनाए रखने की कोशिश की है। जयपुर के पिच की बात करें तो सवाई मानसिंह स्टेडियम आम तौर पर तेज गेंदबाजों को शुरुआती उछाल और गति प्रदान करता है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्लेबाजों को खेलने में आसानी होती है। PBKS vs DC मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली फायदे में रह सकती है।

Shami का इंग्लैंड दौरे पर जाना तय नहीं, फिटनेस पर सवाल, टीम का ऐलान आज!

PBKS vs DC मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहला वढेरा, हरप्रीत बरार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन।

दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, फॉफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल/समीर रिजवी, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, दुष्मंता चमीरा, मुकेश कुमार और टी नटराजन।

Share this…