Shreyas Iyer Birthday: ढह जाने के लिए बदनाम था टीम इंडिया का मध्यक्रम, अब बने रीढ़

0
612
Shreyas iyer team india most perfect middle order batter rohit sharma virat kohli suryakumar yadav
Advertisement

मुंबई। Shreyas Iyer Birthday: एक समय हुआ करता था जब वनडे में भारतीय टीम का मध्य क्रम कमजोर माना जाता था। इसके लिए चयनकर्ताओं ने कई खिलाडिय़ों को आजमाया लेकिन सफलता नहीं मिली। 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन की एक वजह ये भी रही थी। लेकिन जब से Shreyas Iyer को मध्य क्रम में मौका दिया है वनडे में टीम इंडिया की समस्या हल होती दिख रही है। ये बल्लेबाज लगातार अच्छा कर रहा है। अय्यर की बात इसलिए क्योंकि आज उनका जन्मदिन है।

World Test Championship : बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान की हार से टीम इंडिया को बंपर फायदा

अय्यर इस समय भारत की वनडे टीम के अहम सदस्य हैं और मध्यक्रम का भार वह अपने कंधों पर लिए हुए हैं। उनके आने से निश्चित रूप से टीम के मध्य क्रम को मजबूती मिली है। अभी तक Shreyas Iyer का अगर वनडे करियर देखा जाए तो उन्होंने कुल 37 वनडे मैच खेले हैं और 1452 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 48.40 रहा है। अय्यर ने इस प्रारूप में दो शतक और 13 अर्धशतक जमाए हैं। अय्यर ने अधिकतर मैच मध्य क्रम में ही खेले हैं।

Jasprit Bumrah Birthday: कम उम्र में पिता को खोया, मां ने तैयार किया घातक गेंदबाज

टेस्ट डेब्यू में में ही जमाया था शतक

अय्यर ने अपना टी20 डेब्यू एक नवंबर 2017 को दिल्ली में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। इसी साल उन्होंने 10 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। लेकिन उनका टेस्ट डेब्यू काफी देर से आया। Shreyas Iyer ने हालांकि अपने टेस्ट डेब्यू को यादगार बना दिया। अय्यर ने कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 से 29 नवंबर 2021 के बीच खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू किया और पहली पारी में शतक जमाया। इतना ही नहीं उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया। अय्यर ने पहली पारी में 105 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्होंने 65 रनों की पारी खेली थी।

Shreyas Iyer के करियर के दिलचस्प आंकड़े बताते है उनकी काबिलियत

Shreyas Iyer टीम इंडिया में जादूगर के रूप में मशहूर हैं। वह अपनी मैजिकल ट्रिक्स से टीम के साथियों का मनोरंजन करते रहते हैं और सोशल मीडिया पर भी इसके लिए जाने-जाते हैं।

अय्यर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में दिल्ली ने 2020 आईपीएल का फाइनल खेला था। आईपीएल की शुरुआत से लेकर ये पहली बार था कि दिल्ली ने आईपीएल फाइनल खेला था।

Shreyas Iyer ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में किया था। लेकिन इस मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी।

अय्यर को 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने अय्यर को खरीदा था और वह इस सीजन आईपीएल के इमरजिंग प्लेयर बने थे।

अय्यर ने वनडे और टेस्ट में पहला शतक एक ही टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here