World Test Championship : बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान की हार से टीम इंडिया को बंपर फायदा

0
964
World Test Championship Big upset, Team India gets bumper benefit from Pakistan defeat against england
Advertisement

मुंबई/इस्लामाबाद। World Test Championship: PAK vs ENG टेस्ट सीरीज का पहला मैच काफी रोचक रहा। लंबे अर्से बाद टेस्ट क्रिकेट में वो रोमांच देखने के लिए मिला, जो अक्सर टी20 और वन डे में मिलता है। इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बड़ा फैसला किया और पाकिस्तान को जीत के लिए एक ऐसा टागरेट दिया, जो हासिल किया जा सकता है। 343 का लक्ष्य दिया गया था। इंग्लैंड का ये एक बड़ा रिस्क था। ये काम कर गया और इंग्लैंड ने पााकिस्तान को 74 रन से हराकर टेस्ट सीरीज में बढ़त बना ली है।

Jasprit Bumrah Birthday: कम उम्र में पिता को खोया, मां ने तैयार किया घातक गेंदबाज

इस बीच मैच के बाद WTC यानी World Test Championship की प्वाइंट्स टेबल में भी भारी फेरबदल देखने के लिए मिला है। मैच हारने के बाद पाकिस्तान को तो नुकसान होना ही था, जो हुआ भी है, लेकिन इंग्लैंड की जीत से टीम इंडिया को फायदा मिला है।

IND vs BAN 1st ODI: जीता हुआ मैच हारा भारत, बांग्लादेश ने 1 विकेट से दी शिकस्त

अंक तालिका में पाकिस्तान को नुकसान, भारत को होगा फायदा

आईसीसी World Test Championship की प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो इस वक्त भी ऑस्ट्रेलिया टीम नंबर एक की कुर्सी पर काबिज है। चौथे नंबर पर भारतीय  टीम का कब्जा पहले भी था और अभी भी बना हुआ है। टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 52.08 है और उसके पास 75 अंक हैं। पाकिस्तानी टीम है तो अभी भी पांचवें नंबर पर, लेकिन इस मैच में हार के बाद पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम की जीत का प्रतिशत 51.85 था और पाकिस्तानी टीम भारतीय टीम के काफी करीब थी। लेकिन अब टीम की जीत का प्रतिशत 46.67 हो गया है।

World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया की जीत ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, करना होगा ये काम

इंग्लैंड जीत के बावजूद सातवें पायदान पर

इंग्लैंड की टीम की बात करें तो ये टीम अब World Test Championship फाइनल में पहुंचने की रेस में तो नहीं है, लेकिन टीम के अंक और जीत प्रतिशत इस मैच में जीत के बाद बढ़ जरूर गया है। इस मैच से पहले इंग्लैंड की जीत का प्रतिशत 38.6 था और अंक 88 थे। लेकिन अब जीत का प्रतिशत 41.67 हो गया है और अंक अब 88 से बढक़र 100 हो गए हैं। टीम अब सातवें नंबर पर विराजमान है। सीरीज के दो मैच अभी और बाकी हैं।

बांग्लादेश से सीरीज जीत तीसरे स्थान पर होगा भारत

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ दो वन डे मैच पूरे होने के बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच और खेले जाने हैं। अगर भारतीय टीम इसमें जीत दर्ज करती है तो World Test Championship में उसके अंक और जीत प्रतिशत दोनों में बढ़ोत्तरी होगी और भारतीय टीम और भी आगे जा सकती है। श्रीलंकाई टीम अब भारतीय टीम के निशाने पर होगी, उसे पीछे करने से भारतीय टीम वल्र्ड टेस्ट की अंकतालिका में नंबर तीन पर अपना कब्जा जमा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here