Home Cricket Jasprit Bumrah Birthday: कम उम्र में पिता को खोया, मां ने तैयार...

Jasprit Bumrah Birthday: कम उम्र में पिता को खोया, मां ने तैयार किया घातक गेंदबाज

0
Jasprit Bumrah is celebrating his 27 birthday congratulate him latest update

मुंबई। Jasprit Bumrah Birthday: जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार हैं। उनका अजीब एक्शन बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द रहता है। उनको खेलना कई बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ है। इस समय Jasprit Bumrah चोट से जूझ रहे हैं और वे चोट से उबर रहे हैं। इसी बीच वह अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। बुमराह का आज यानी छह दिसंबर को जन्मदिन हैं।

Suryakumar Yadav आराम के नाम पर बाहर, अब दूसरी टीम के लिए बरसाएंगे रन

बुमराह ने आईपीएल-2013 से सुर्खियां बटोरीं। यहां उन्होंने लसिथ मलिंगा के साथ अपनी गेंदबाजी पर काम किया और उन्हीं की तरह वह यॉर्कर डालने में माहिर बने। Jasprit Bumrah की खासियत है कि वह ब्लॉकहोल में ज्यादा गेंदबाजी करते हैं। उनका अलग एक्शन और ऊपर से इस तरह की सटीक, घातक गेंदबाजी के दम पर ही बुमराह ने आज के समय के खतरनाक गेंदबाजों में अपना नाम लिखवाया है, लेकिन बुमराह का यहां तक का सफर आसान नहीं रहा।

IND vs BAN 1st ODI: आज संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट, जानिए प्लेइंग XI

5 साल की उम्र में पिता को खोया

बुमराह ने महज पांच साल की उम्र में पिता को खो दिया था। लेकिन उनकी मां दलजीत बुमराह ने हार नहीं मानी और अपने बेटे को आगे बढ़ाने में लगी रहीं। पैसों की तंगहाली के बीच उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाया। एक समय ऐसा था जब Jasprit Bumrah के पास सिर्फ एक जोड़ी जूते और एक जोड़ी टी-शर्ट थी जिसे बुमराह हर दिन धोकर सुखाते थे ताकि वह अगले दिन पहनी जा सके। 2019 में Jasprit Bumrah की IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में बुमराह और उनकी मां ने ये कहानी बताई थी।

आईपीएल से नाम कमाकर पहुंचे टीम इंडिया में

2013 में बुमराह ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनी। इसके बाद वह टीम इंडिया में आने ही वाले थे कि चोट ने उनको घेर लिया। 2014 के अंत में उन्हें घुटने में चोट लगी और इसी कारण वह साढ़े चार महीने बाहर रहे। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए दोबारा कॉल आने में एक साल से ज्यादा का समय लग गया। मोहम्मद शमी को चोट लगी थी और इसलिए Jasprit Bumrah को मौका मिला और इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरी। भारत ने वहां तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जीती और बुमराह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version