ICC T20 Rankings में श्रेयस अय्यर को हुआ जबरदस्त फायदा, टॉप 20 में बनाई जगह 

481
Advertisement

नई दिल्ली। आईसीसी ने टी20 की ताजा रैंकिंग (ICC T20 Rankings) जारी कर दी है। ICC T20 Rankings में टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जबरदस्त फायदा हुआ है। श्रेयस ने साप्ताहिक अपडेट में 27 स्थानों की छलांग लगाकर टॉप 20 में जगह बनाई है। बता दें कि भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 इंटरनेशनल सीरीज खास रही। श्रेयस के बल्ले से लगातार तीन अर्धशतक निकले। इतना ही नहीं, वे पूरी टी20 सीरीज में नाबाद रहे। वे तीन मैचों में एक भी बार आउट नहीं हुए और इसी का फायदा उनको मिला है।

PAK vs AUS: हारिस रउफ की जगह नसीम शाह पाकिस्तान टेस्ट टीम में शामिल

श्रेयस अय्यर ने लगाई 27 पायदानों की छलांग

भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से रौंदा था और इसके बाद आईसीसी ने T20 Rankings अपडेट की। इसी से पता चला कि श्रेयस अय्यर ने 27 पायदानों की छलांग इस सीरीज के बाद लगाई है। 27 वर्षीय श्रेयस अय्यर ने 174 के स्ट्राइकरेट से श्रीलंका के खिलाफ 204 रन बनाए थे। यही वजह है कि वे पहली बार आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टॉप 20 में पहुंच गए हैं। वे इस समय 18वें स्थान पर हैं। वे श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले आईसीसी T20I रैंकिंग में 45वें नंबर पर थे।

India vs Sri Lanka : श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलवेन

भुवनेश्वर को भी हुआ फायदा

ताजा ICC T20 Rankings में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी तीन पायदानों का फायदा हुआ है और वे 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के पथुम निसंका ने 75 रन की पारी दूसरे मैच में खेली, जिसके दम पर वे टॉप 10 में शामिल हुए हैं। वहीं, विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी और श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर थे और इसका नुकसान उनको झेलना पड़ा है। वे टॉप 10 से बाहर होकर 15वें पायदान पर लुढ़क गए हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply