India vs Sri Lanka : श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलवेन

0
358
Advertisement

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम (India vs Sri Lanka) को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च से शुरू होगा। मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है। साथ ही यह मैच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां मैच है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि एक दमदार टीम मैदान पर उतरे, जो मुकाबला जीतने में सक्षम हो।

Ind vs SL : 50 फीसदी दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा मोहाली टेस्ट, BCCI ने दी अनुमति

गिल और श्रेयस को मिल सकता है मौका 

भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी मोहाली टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के रूप में होगी, जबकि नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। नंबर चार पर विराट कोहली बरकरार रहेंगे, जबकि पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे के स्थान पर श्रेयस अय्यर को मौका मिलने की पूरे चांस हैं, क्योंकि उनका मौजूदा फॉर्म दमदार है और वे श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीनों मैचों में नाबाद भी रहे थे।

Team India जून में आयरलैंड का करेगी दौरा, लेकिन ये स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे

ऐसी होगी गेंदबाजी की रणनीति 

इसके बाद नंबर 6 पर विकेटकीपर के रूप में रिषभ पंत को देखा जाएगा, जबकि सातवें नंबर पर बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा होंगे। ऐसे में हनुमा विहारी को शायद प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि आर अश्विन भी फिट हो गए हैं तो ऐसे में वे भी अपना स्थान बरकरार रखने में सफल होंगे, जबकि तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को देखा जाएगा। इस तरह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन काफी मजबूत नजर आ रही है।

ISSF Championship : इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकेंगे रूस और बेलारूस के खिलाड़ी

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here