Home Cricket Team India जून में आयरलैंड का करेगी दौरा, लेकिन ये स्टार खिलाड़ी...

Team India जून में आयरलैंड का करेगी दौरा, लेकिन ये स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे

0

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) इस समय श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी और इसके बाद सभी खिलाड़ी IPL में व्यस्त हो जाएंगे। मई के आखिर तक आईपीएल 2022 का आयोजन होना है और फिर थोड़े ब्रेक के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे, क्योंकि वहां टीम इंडिया को एक टेस्ट और तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। उसी समय भारत की एक दूसरे दर्जे की टीम आयरलैंड के लिए रवाना होगी, जहां दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है।

ISSF Championship : इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकेंगे रूस और बेलारूस के खिलाड़ी

ये रहेगा Team India  का आयरलैंड दौरे का शेड्यूल

साल 2021 में जिस तरह भारत की दूसरे दर्जे की टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था, उसी तरह भारत की दूसरे दर्जे की Team India आयरलैंड के दौरे पर जाएगी। जून 2022 के आखिर में ये दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच 26 जून को और दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा। वही, भारत की मुख्य टीम उस समय इंग्लैंड में एकमात्र टेस्ट (जो 2021 की सीरीज का बाकी है) की तैयारी करेगी। ये मुकाबला एक जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा।

Senior National Chess Championship : इनियान ने बी अधिबान को हराया

कुछ खिलाड़ी रखे जाएंगे रिजर्व

भारत के लिए अच्छी बात यह है कि सीमित ओवरों की टीम के कुछ खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2022 की तैयारियों का मौका मिलेगा, जबकि कुछ खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आजमा सकती है, जो कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 के लिए रिजर्व के तौर पर देखें जाएं।

FIH Women’s Hockey World Cup : भारतीय टीम की पहली भिड़ंत इंग्लैंड से 

रोहित, कोहली, बुमराह आयरलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे 

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में Team India के रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, रिषभ पंत और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। इसके पीछे का कारण ये है कि एक जुलाई से टेस्ट मैच खेला जाएगा और ऐसे में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट की अपनी तैयारियों में जुटे होंगे, क्योंकि ये टेस्ट मैच सीरीज और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version