FIH Women’s Hockey World Cup : भारतीय टीम की पहली भिड़ंत इंग्लैंड से 

0
563
Advertisement

नई दिल्ली। भारत इस साल नीदरलैंड में होने वाले एफआईएच महिला हॉकी विश्व (FIH Women World Cup-2022) कप में अपने अभियान का आगाज 3 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ करेगा।  अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने मंगलवार को विश्व कप के शेड्यूल की घोषणा की। भारत को पूल-बी में रखा गया है जहां उसका मुकाबला 5 जुलाई को चीन से और 7 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा।

ISSF World Cup : शूटर सौरभ चौधरी ने जीता सोना

1 से 17 जुलाई तक आयोजित होगा टूर्नामेंट

भारत 1 से 17 जुलाई तक होने वाली इस प्रतियोगिता में पूल चरण के अपने मैच नीदरलैंड के एम्सटेलवीन के वैगनर हॉकी स्टेडियम में खेलेगा। कार्यक्रम सार्वजनिक होने के बाद भारतीय महिला टीम की हॉफबैक सुशीला चानू ने कहा कि टीम किसी भी प्रतिद्वंद्वी का सामना करने से नहीं घबराएगी।

Ranji Trophy : S Sreesanth अस्पताल में भर्ती, जानिए वजह

हर मैच जीतना प्राथमिकता

सुशीला चानू ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि किस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ हम अपने अभियान का आगाज करेंगे।  हम डरते नहीं हैं क्योंकि हमारी सोच और मानसिकता हर मैच को अगले मैच की तरह लेने की है। हम अपने हर मैच में जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे। हाल में ओमान के मस्कट में एशिया कप और फिर एफआईएच प्रो लीग में चीन का सामना किया था। इससे हमें फायदा मिलेगा।’

IND W vs WI W: स्मृति मंधाना का कमाल, भारत ने वेस्टइंडीज को दी शिकस्त

चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार टीम

चानू ने कहा, ‘हम अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ हॉकी प्रो लीग के मैच खेलेंगे। हम न्यूजीलैंड से आखिरी बार 2020 में खेले थे, इसलिए हम इन टीम को अच्छी तरह से जानते हैं। हमें पता है कि इन चुनौतियों का सामना करने के लिए किस तरह से तैयारी करनी है। ’भारतीय फॉरवर्ड नवनीत कौर ने कहा कि टीम ने पिछले दो सालों में काफी आत्मविश्वास हासिल किया है और अब वह किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने से घबराती नहीं है। उन्होंने कहा, ‘लगभग 2-3 साल पहले हम मजबूत प्रतिद्वंद्वियों का सामना करने को लेकर चिंतित हो जाते थे लेकिन अब टीम में ऐसा कोई डर नहीं है। हमें लगता है कि हम हर तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here