PAK vs AUS: हारिस रउफ की जगह नसीम शाह पाकिस्तान टेस्ट टीम में शामिल

0
251
Advertisement

नई दिल्ली। पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS)के बीच पहले टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू होगा। इस मैच के लिए 19 साल के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है। नसीम अब दूसरे पेसर हारिस रउफ की जगह लेंगे, जो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि नसीम प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाएंगे या नहीं, अभी यह तय नहीं है। उन्हें पहले रिजर्व टीम में शामिल किया था, लेकिन अब वह मैन टीम का हिस्सा होंगे। टेस्ट क्रिकेट में अब तक 20 विकेट चटका चुके युवा तेज गेंदबाज नसीम ने अपना पिछला टेस्ट मैच जनवरी 2021 में क्राइस्टचर्च में खेला था।

India vs Sri Lanka : श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलवेन

हारिस रउफ कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले, तेज गेंदबाज हारिस रउफ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम से बाहर हो गए। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रउफ ने खुद को टीम से अलग कर लिया और अब वे पांच दिनों के लिए आइसोलेशन में चले गए हैं। वह हाल में PSL 2022 का खिताब जीतने वाली लाहौर कलंदर्स टीम का भी हिस्सा थे।

Ind vs SL : 50 फीसदी दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा मोहाली टेस्ट, BCCI ने दी अनुमति

इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद वसीम भी टीम में शामिल 

रउफ ने पाकिस्तान के लिए अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है और अब कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए और इंजतार करना पड़ेगा। रउफ से पहले पेसर हसन अली और फहम अशरफ भी पीएसएल में चोटिल हो गए वे भी टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं। हसन और अशरफ की जगह इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद वसीम जूनियर को पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here