जोहान्सबर्ग। SA vs ZIM: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा चक्र अभी हाल में ही खत्म हुआ है, इसे साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने नाम किया था। इसके बाद अब टीम को नई सीरीज के लिए मैदान में उतरना है, लेकिन अब टीम के लिए एक ऐसी खबर आ गई है, जिससे टीम को झटका लगा होगा। खबर है कि साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता टेम्बा बावुमा अचानक टीम से बाहर गए हैं। अब केशव महाराज को नया कप्तान बनाया गया है।
ICYMI: The #WTC25 winners have appointed a new skipper for the Zimbabwe Tests after Temba Bavuma was ruled out 👀https://t.co/0hOPWUu4IF
— ICC (@ICC) June 21, 2025
बावुमा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद अब साउथ अफ्रीका को जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का आगाज 28 जून से होना है। इस बीच खबर है कि टेम्बा बावुमा चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह केशव महाराज को नया कप्तान बनाया गया है। पता चला है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान ही टेम्बा बावुमा को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी। माना जा रहा था कि वे अगली सीरीज से पहले ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि SA vs ZIM की ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है।
IND vs ENG : यशस्वी के बाद शुभमन गिल ने भी जड़ी सेंचुरी, पहले दिन भारत का स्कोर 359/3
चैंपियन टीम पर रहेगी सभी की नजर
टेम्बा बावुमा तो अब चोटिल होने के कारण बाहर हुए हैं, लेकिन SA vs ZIM सीरीज के लिए एडन मारक्रम और कगिसो रबाडा को पहले ही आराम दिया गया है। ऐसे में वे भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। लुंगी एंगिडी दूसरे टेस्ट से टीम के साथ जुड़ जाएंगे। हालांकि जिम्बाब्वे की टीम बहुत मजबूत नहीं मानी जाती है, इसलिए साउथ अफ्रीका के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए। केशव महाराज पहली बार बार टेस्ट में कप्तानी करने का मौका मिलेगा। इससे पहले वे वनडे में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में केशव महाराज पर भी नजर होगी कि वे कैसा खेल दिखाते हैं।
SA vs ZIM टेस्ट सीरीज के लिए द. अफ्रीका की टीम
डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोरजी, जुबैर हमजा, केशव महाराज (कप्तान), क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी (दूसरा टेस्ट), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, लेसेगो सेनोक्वेन, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल वेरिन, कोडी यूसुफ।