SA vs WI : दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को मात देकर जीती सीरीज

0
821
SA vs WI South Africa won the series by defeating West Indies latest Sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (SA vs WI)के बीच खेले गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली। मेजबान टीम को दूसरे मैच में जीत के लिए 324 रन की जरूरत थी लेकिन केशव महाराज की शानदार हैट्रिक के चलते टीम दूसरी पारी में 174 रन ही सिमट गई। साउथ अफ्रीका ने 158 रन के भारी अंतर से जीत हासिल कर सीरीज भी अपने नाम करने में सफलता अर्जित की।

IND vs NZ: WTC Final के पांचवे दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल

साउथ अफ्रीका ने 2-0 से जीती सीरीज 

SA vs WI के बीच खेली गई इस सीरीज के दूसरे मैच में बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज टेस्ट हैट्रिक लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ग्रोस आइलेट में दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को चौथे दिन 158 रन से मात देकर दो टेस्ट की सीरीज 2-0 से जीत ली। महाराज ने 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जिसके चलते 324 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 165 रन पर ही सिमट गई।

Euro Cup 2020: नॉकआउट में पहुंची ऑस्ट्रिया, यूक्रेन को दी 1-0 से मात

केशव महाराज वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बने

वेस्टइंडीज की ओर से कीरन पावेल ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। महाराज ने 37वें ओवर में पावेल, जेसन होल्डर (0) और जोसुआ डा सिल्वा (0) के विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। महाराज से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ तेज गेंदबाज ज्योफ ग्रिफिन ने हैट्रिक ली थी, जिन्होंने 1960 में ला‌र्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। महाराज वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर भी बने।

PAKW vs WIW: वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान महिला टीम घोषित

कैगिसो रबादा ने भी चटकाए तीन विकेट 

SA vs WI के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच में महाराज ने इसके बाद केमार रोच (1) और जेडेन सील्स (0) के विकेट लेकर कैरेबियाई पारी को समाप्त कर दिया। कैगिसो रबादा ने भी तीन विकेट चटकाए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 298 रन के जवाब में वेस्टइंडीज 149 रन पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में सिर्फ 174 रन ही बना पाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here