PAKW vs WIW: वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान महिला टीम घोषित

701
Advertisement

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए 26 सदस्यीय महिला टीम का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान की महिला टीम इस दौरे पर सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलेगी। अनुभवी आलराउंडर जावेरिया खान राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व संभालेंगी। वहीं रमीन शमीम और विकेटकीपर सिदरा नवाज को ए टीम के क्रमश: तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैचों के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है।

जुड़वा बच्चों के पिता बने Usain Bolt, शेयर की फोटो

महिला क्रिकेट के इतिहास में ऐतिहासिक क्षण

राष्ट्रीय महिला चयन समिति की अध्यक्ष उरूज मुमताज ने बयान में कहा, यह पाकिस्तान के महिला क्रिकेट के इतिहास में ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि पहली बार राष्ट्रीय और ए टीम एक साथ वेस्टइंडीज टूर पर जा रही हैं। राष्ट्रीय टीम तीन टी20 इंटरनेशनल मैच 30 जून के अलावा 2 और 4 जुलाई को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटीगा में खेलेगी।  वहीं इसी मैदान पर इन्हीं तारीखों में ए टीम के टी-20 मुकाबले भी खेले जाएंगे।

WTC Final: बारिश के कारण चौथे दिन के खेल में देरी

पहले 2 वनडे इंटरनेशनल मैच 7 और 9 जुलाई को होंगे

पाकिस्तान की टीम पहले 2 एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच 7 और 9 जुलाई को कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर खेलेगी जबकि अगले दो मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होंगे। जो 12 और 15 जुलाई को खेले जाएंगे। पांचवां और अंतिम मैच 18 जुलाई को कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।

ICC के 3 टूर्नामेंट के लिए बोली लगाएगा BCCI

वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान टीम इन खिलाड़ियों को मिली जगह

वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित की गई पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम में जावेरिया खान (कप्तान), रमीन शमीम, सिदरा नवाज, आलिया रियाज, ऐमान अनवर, अनम अमीन, आयशा नसीम, आयशा जफर, डायना बेग, फातिमा सना, इरम जावेद, जावेरिया राऊफ, कायनात इम्तियाज, कायनात हफीज, महम तारिक, मुनीबा अली सिद्दीकी, नाहिदा खान, नजीहा अल्वी, नशरा सुंधु, नतालिया परवेज, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सबा नजीर, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन और सैयदा अरोब शाह को शामिल किया गया है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply