Home Cricket SA vs NZ : दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड पर हार का खतरा...

SA vs NZ : दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड पर हार का खतरा मंडराया

0

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (SA vs NZ) के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन यानी सोमवार को साउथ अफ्रीका टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई। काइल वेरेने के पहले शतक से साउथ अफ्रीका ने अपना पलड़ा भारी रखा। वेरेने के नाबाद 136 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने चाय से ठीक पहले दूसरी पारी नौ विकेट पर 354 रन पर घोषित करके न्यूजीलैंड को 425 रन का टारगेट दिया जिसके बाद मेजबान टीम 94 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में है।

PSL खिताब जीतकर Shaheen Afridi ने बनाया विश्व​ रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड पर हार का खतरा

कगिसो रबादा ने 34 गेंद में करियर की सर्वश्रेष्ठ 47 रन की पारी खेलकर वेरेने का अच्छा साथ दिया। रबादा ने इसके बाद न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान टॉम लैथम (01) और विल यंग (00) को पवेलियन भेजकर उसका स्कोर नौ रन पर दो विकेट किया। बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने हेनरी निकोल्स (07) और डेरिल मिशेल (24) को बोल्ड करके न्यूजीलैंड की मसीबत बढ़ाई।

IPL 2022: फ्रेंचाइजी का आधिकारिक ऐलान, मयंक अग्रवाल बने पंजाब किंग्स के कप्तान

न्यूजीलैंड की आगे राह आसान नहीं 

दिन का खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीका में जन्में डेवोन कॉनवे 60 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल एक रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 साल में 17 प्रयास में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है लेकिन कल अंतिम दिन उसकी राह आसान नहीं रहने वाली।

International Hockey में भारतीय गोलकीपर PR Sreejesh की बड़ी उपलब्धि

सोमवार का दिन वेरेने के नाम रहा

सोमवार का दिन वेरेने के नाम रहा। दिसंबर में भारत के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान डिकॉक के अचानक संन्यास लेने के बाद उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई। वेरेने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में दो टेस्ट खेले थे जिसमें उन्होंने तीन पारियों में 13 के औसत से 39 रन बनाए।

वेरेने ने158 गेंदों में ठोका शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 30 रन इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर था। वेरेने ने वियान मुल्डर (35) के साथ 78 और फिर रबादा के साथ भी 78 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को मजबूत बढ़त तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। कल के 22 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए उन्होंने 97 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 158 गेंद में शतक ठोका।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version