Ranji Trophy 2022 : बाबा इंद्रजीत का धमाल, लगातार तीसरा शतक ठोका

0
457
Advertisement

नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) के सीजन में सभी टीमें अपना-अपना आखिरी लीग मैच खेल रही हैं। इस बार सभी टीमों को सिर्फ 3-3 लीग मैच ही खेलने को मिलेंगे और इसके बाद प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे,लेकिन उनका आयोजन शायद आईपीएल 2022 के समापन के बाद होगा। वहीं, इन तीनों में लगातार तीन शतक तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत के बल्ले से निकले हैं।

PAK vs AUS: पहले टेस्ट पर कोरोना का साया और बारिश का खतरा

बाबा इंद्रजीत का लगातार तीसरा शतक 

दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत ने एक बार फिर से गेंदबाजों धुनाई की और उन्होंने शतकीय पारी खेली है। Ranji Trophy 2022 के इस सीजन में उनका लगातार तीसरे मैच में शतक है। बाबा इंद्रजीत ने सबसे पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ 117 रन की पारी खेली थी, जबकि छत्तीसगढ़ के खिलाफ गुवाहटी के मैदान पर बाबा इंद्रजीत ने दूसरे मैच में 141 गेंदों में 127 रन बनाए थे।

Ind vs SA T20 Series के मैच इन पांच स्थानों पर खेले जाएंगे

अब झारखंड के खिलाफ ठोकी सैंचुरी 

बाबा इंद्रजीत के बल्ले से तीसरा शतक गुवाहटी के नेहरू स्टेडियम में झारखंड के खिलाफ आया। बाबा इंद्रजीत ने 132 गेंदों में अपना फर्स्ट क्लास करियर का 12वां शतक पूरा किया। बाबा इंद्रजीत का रिकॉर्ड इस प्रारूप में दमदार है और वो दिन दूर नहीं है, जब भारत की टेस्ट टीम के मध्य क्रम में उनको शामिल किया जाएगा, क्योंकि उन्होंने 52 से ज्यादा की औसत से 3700 से ज्यादा रन बनाए हैं।

ICC Womens World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया को लगा जोरदार झटका, एशले गार्डनर कोरोना संक्रमित 

विराट कोहली नर्वस ’90’ का नहीं बल्कि ’70’ के हैं शिकार

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज खास रहने वाली है। सीरीज का पहला मैच मोहाली में 4 मार्च से खेला जाना है और विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 100वां टेस्ट होगा। कोहली भारत के लिए यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इस टेस्ट मैच में फैन्स को विराट कोहली के बल्ले से 71वें शतक की भी उम्मीद है। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 2019 को जड़ा था। इसके बाद कोहली ने कई बार 50 का आंकड़ा पार किया मगर वह शतक से चूक गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here