Ind vs SA T20 Series के मैच इन पांच स्थानों पर खेले जाएंगे

0
374
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयोजन स्थलों का ऐलान कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज साउथ अफ्रीका दौरे पर उस समय खेली जानी थी जब टीम इंडिया ने जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। लेकिन कोरोना की वजह से टी20 सीरीज को स्थगित कर दी गई थी। और अब इसके आयोजन स्थलों की घोषणा कर दी गई है। साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत को टेस्ट और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

ICC Womens World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ भारत अपने अभियान का करेगा आगाज

जून में खेली जाएगी टी 20 सीरीज 

Ind vs SA के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज IPL 2022 के बाद जून में खेली जाएगी। जानकार सूत्रों के अनुसार, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज भारत में पांच स्थानों पर खेली जाएगी। मैचों की तारीखों की घोषणा आईपीएल 2022 के बाद की जाएगी। इन स्थानों की पहचान कर ली गई है। टी20 सीरीज के मैच, कटक, विशाखापत्तनम, दिल्ली, राजकोट और चेन्नई में खेले जाएंगे। बोर्ड ने बताया कि सीरीज आईपीएल 2022 के बाद जून में खेली जाएगी।

IPL के बाद 4 महीने में 4 विदेशी दौरों पर जाएगी Team India

टी20 सीरीज के मैचों के संभावित शेड्यूल 

BCCI ने इस T20 सीरीज के लिए अभी तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन जानकार सूत्रों ने बताया है कि  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत नौ जून से होगी। सीरीज का पहला मैच नौ जून को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दिल्ली को पांचवें और अं​तिम टी20 मैच की मेजबानी मिलेगी, जोकि 19 जून को खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here