Ind vs SL: पहले दिन का खेल समाप्त, भारत का स्कोर 357/6

516
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका ( Ind vs SL) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन रहा। रवींद्र जडेजा 45 और आर अश्विन 10 रन के स्कोर पर नाबाद है।

शतक से चूके पंत 

ऋषभ पंत 97 गेंदों पर 96 रन बनाकर आउट हुए। सुरंगा लकमल ने दूसरी नई गेंद से उन्हें आउट किया। पंत और जडेजा के बीच 104 रन की पार्टनरशिप हुई।

अय्यर ने गंवाया रिव्यू
भारत का 5वां स्कोर 228 के स्कोर पर गिरा। श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर LBW आउट हुए। हालांकि अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए अय्यर ने रिव्यू लिया, लेकिन इसका उन्हें फायदा नहीं मिला। रीप्ले में नजर आया कि गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर ही थी। अय्यर और पंत ने 5वें विकेट के लिए 53 रन जोड़े।

भारत का पांचवां विकेट गिरा 

टीम इंडिया को 52 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 28 बॉल पर 29 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, टीम का दूसरा विकेट 80 रन पर गिरा। मयंक अग्रवाल 33 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली (45) को लसित एम्बुलडेनिया ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। श्रेयस अय्यर (27) को धनंजय डीसिल्वा ने LBW आउट किया।

कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे 

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में अपने 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने पारी का 38वां रन बनाने के साथ ही टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की। टीम इंडिया के लिए 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले विराट कोहली छठे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।

Ranji Trophy 2022 : बाबा इंद्रजीत का धमाल, लगातार तीसरा शतक ठोका

हनुमा और श्रेयस को मिला मौका 

पहले टेस्ट में रहाणे और पुजारा की जगह हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को मौका मिला है। भारत ने प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है।

PAK vs AUS: पहले टेस्ट पर कोरोना का साया और बारिश का खतरा

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव।

Ind vs SA T20 Series के मैच इन पांच स्थानों पर खेले जाएंगे

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

दिमुथ करुणरत्ने, लाहिरू थिरिमाने, पाथुम निसांका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडों, लसित एमबुलडेनिया और लाहिरू कुमारा।

कोहली का टेस्ट मैचों का शतक 

मोहाली टेस्ट मैच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट है। कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के 71वें और भारत के 12वें खिलाड़ी बने हैं। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने विराट को 100वें टेस्ट में स्पेशल कैप सौंपी। इस दौरान मैदान पर कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी थी।

रोहित युग की शुरुआत

बतौर टेस्ट कैप्टन रोहित शर्मा की ये पहली सीरीज है। रोहित भारत के 35वें टेस्ट कप्तान हैं। लिमिटेड ओवर मैचों में फुलटाइम कैप्टन बनने के बाद रोहित शर्मा ने 12 मैचों की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में चुनौतियां काफी अलग होंगी। पिछले साल इंग्लैंड दौरे के बाद से रोहित ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। वे 6 महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply