Home Cricket PAK vs NZ: टेस्ट में फ्लॉप शो के बाद आज से वनडे...

PAK vs NZ: टेस्ट में फ्लॉप शो के बाद आज से वनडे का इम्तेहान, मुश्किलों में पाकिस्तान

0
PAK vs NZ ODI Series Latest Updates Pakistan in trouble after lost in test series

कराची। PAK vs NZ: क्रिकेट जगत की नजरें पिछले कुछ हफ्तों से एक टीम पर सबसे ज्यादा हैं- पाकिस्तान। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने बीते दिनों में कई हाई-प्रोफाइल मुकाबले खेले हैं। खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में लेकिन सफलता उसे बिल्कुल नहीं मिली। लगातार 5 टेस्ट मैचों में जीत का स्वाद चखने में नाकाम रही पाकिस्तानी टीम अब उस फॉर्मेट में लौट रही है, जिसमें उसका प्रदर्शन बीते साल बेहतर रहा। PAK vs NZ 3 मैचों की वनडे सीरीज आज से शुरू हो रही है। पहला मैच आज दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।

Suryakumar Yadav पर वनडे टीम से बाहर होने का खतरा, यह खिलाड़ी बना वजह

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने टेस्ट में नहीं चखने दिया जीत का स्वाद

पहले इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्डकप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को धूच चटाया फिर टेस्ट में चारों खाने चित्त किया। इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को जीत की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने भी बाबर आजम एंड कंपनी के इरादों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी जीत न्यूजीलैंड के खिलाफ ही टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में मिली थी। PAK vs NZ दो टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद पाकिस्तान को अब वनडे में जीत की उम्मीद है।

IND vs SL ODI Series: रोहित, विराट, बुमराह की वापसी, यहां देखिए सीरीज का पूरा शेड्यूल

कराची में भारत के नाम है सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड

कराची की पिच वनडे क्रिकेट के अनुकुल मानी जाती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 275 रन का है लेकिन आज कल के मॉर्डन क्रिकेट की वजह से 300 के आसपास का स्कोर भी खड़ा किया जा सकता है। दूसरी पारी में यहां बल्लेबाजी करना आसान होता है और रन चेज करने वाली टीमों ने यहां ज्यादा मैच जीते हैं। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 310 रन बनाकर यहां सबसे बड़ी जीत हासिल की थी तो बांग्लादेश की टीम के नाम इस पिच पर 110 रन का सबसे कम स्कोर दर्ज है। आज PAK vs NZ मैच में टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

वनडे में पाकिस्तान का पलड़ा भारी

दोनों टीमों 107 वनडे मुकाबले में अब तक आमने-सामने हुई है। जिसमें पाकिस्तान को 55 और न्यूजीलैंड को 48 मैच में जीत मिली है। PAK vs NZ एक मुकाबला टाई रहा था, जबकि तीन मैच का परिणाम नहीं निकल सका था।

Rishabh Pant 8-9 महीने कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे, IPL और वर्ल्ड कप से भी बाहर!

मैच से पहले कप्तानी छोड़ने के सवाल पर बौखला गए बाबर

घरेलू टेस्ट सत्र में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर उनकी कप्तानी को लेकर सवालों की बौछार की गई। PAK vs NZ वनडे सीरीज से पहले मीडिया से मुखातिब बाबर से एक पत्रकार ने पूछा कि क्या पिछले साल से घरेलू रिकॉर्ड खराब होने के कारण वह टेस्ट कप्तानी छोड़ने की सोच रहे हैं। इस पर बाबर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टेस्ट मैच खत्म हो चुके हैं और अब हमें सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। उसके बारे में ही सवाल पूछें।’ कप्तानी को लेकर फिर उठे सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मुझे खुद को किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है। मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं। मेरा फोकस पाकिस्तान के लिए अच्छा खेलने पर है।’

IND vs SL: दो बदलावों के साथ सीरीज फतह करने उतरेगा भारत, ऐसी होगी प्लेइंग XI

PAK vs NZ वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है-

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, सलमान आगा, शाहनवाज दहनी, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, उस्मा मीर।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, हेनरी निकल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version