IND vs SL: वनडे प्लेइंग XI चुनने में छूटे पसीने, सीनियर्स के लिए युवा हुनर की लेंगे कुर्बानी

0
151
IND vs SL 1st ODI Live Update difficult to choose squad for Team India
Advertisement

गोवाहाटी। IND vs SL तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाडिय़ों की वापसी हो रही है। ऐसे में युवा खिलाडिय़ों के लिए चिंता की बात बन गई है कि क्या उन्हें टीम के प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा या नहीं। इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी एक बार फिर से एक्शन में नजर आएंगे। टीम के कप्तान रोहित शर्मा युवा जोश और अनुभव को साथ लेकर चलना चाहेंगे, लेकिन कप्तान के लिए सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग 11 का चुनाव करना सबसे कठिन काम होगा। रोहित के सामने सबसे बड़ी समस्या केएल राहुल या ईशान किशन में से किसी एक को चुनने का होगा। वहीं श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में से एक का चयन भी काफी मुश्किल होगा।

PAK vs NZ: टेस्ट में फ्लॉप शो के बाद आज से वनडे का इम्तेहान, मुश्किलों में पाकिस्तान

केल राहुल पर दांव या ईशान को मिलेगा मौका

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए दो विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ईशान किशन दोनों को टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल पिछले सीरीज में टीम इंडिया के उप्कप्तान थे, जिस वजह से खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम इंडिया के प्लेइंग 11 से बाहर नहीं किया जाता था। लेकिन IND vs SL वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के खिलफ रोहित के इंजरी के बाद प्लेइंग 11 में शामिल होने वाले ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को इंप्रेस किया है। बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के बाद से ही उन्होंने टीम इंडिया में अपनी दावेदारी ठोक दी है। ऐसे में ईशान किशन के लिए कप्तान केएल राहुल की कुर्बानी दे सकते हैं। केएल लंबे समय से फ्लॉप चल रहे हैं। टीम मैनेजमेंट के बार-बार मौके देने के बावजूद उन्होंने रन नहीं बनाए। ऐसे में अगर केएल को इस सीरीज में खेलने का मौका मिलता है तो उन्हें खुद को साबित करना होगा।

Suryakumar Yadav ने बाबर आजम को धोया, केएल राहुल का भी तोड़ा रिकॉर्ड

आंकड़ों में भी ईशान का पलड़ा भारी

ईशान किशन ने डेब्यू करने के बाद से ही एक अलग छाप छोड़ी है। ईशान अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। भारत के लिए सिर्फ 10 वनडे में उन्होंने 111.97 की स्ट्राइक रेट और 53 की औसत से 477 रन बनाए हैं। हाल ही में बांग्लादेश कि खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने 210 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरी ओर केएल का आंकड़ें दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। वहीं केएल राहुल ने पिछले 10 वनडे मैचों में 27.88 की औसत और 87.86 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 251 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 अर्धशतक लगाया है। ऐसे में अगर कप्तान रोहित शर्मा IND vs SL मैच में ईशान किशन को ड्रॉप करते हैं तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी।

IND vs SL ODI Series: रोहित, विराट, बुमराह की वापसी, यहां देखिए सीरीज का पूरा शेड्यूल

वहीं अय्यर और सूर्यकुमार में से एक को चुनना चुनौती

टीम प्रबंधन के सामने एक चुनौती सूर्यकुमार  मे से एक को चुनना है। टी20 में भारत सूर्या के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं। वहीं वनडे में अन्य खिलाडिय़ों की वापसी ने सूर्या की चिंता को बढ़ा दिया है। टी20 के विपरीत भारत के लिए नंबर 4 पर खेलने के लिए अभी तक कोई भी बल्लेबाज फिक्स नहीं हो सका है। पिछले कुछ समय से भारत के लिए वनडे में नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

वहीं IND vs SL वनडे सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर भी टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में वह सूर्या के लिए खतरा बन सकते हैं। श्रेयस के वनडे में फॉर्म को देखते हुए उन्हें ड्रॉप करना मुश्किल है। वहीं सूर्या ने हाल ही में शतक लगाया है। हालांकि सूर्या का वनडे में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की कप्तान रोहित शर्मा किसे ड्रॉप करते हैं या दोनों को मौका देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here