इस्लामाबाद। PAK vs SL: पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम के आठ खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से आज स्वदेश लौट रहे हैं। इस फैसले के पीछे का कारण इस्लामाबाद में हुए एक भीषण बम धमाके को बताया गया है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए थे। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। बता दें कि, श्रीलंका की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। पहला मुकाबला खेला जा चुका है जबकि दूसरा मैच गुरुवार (13 नवंबर) को खेला जाना था। हालांकि ताजा समाचारों के अनुसार अब यह मैच नहीं खेला जाएगा।
🚨 JUST IN;
Sri Lankan cricketers leave Pakistan after bomb blast in Islamabad; PAK vs SL ODI series in limbo. pic.twitter.com/zIuBKIppce— Globalpolitixs (@GlobalPolitixs) November 13, 2025
आठ खिलाडिय़ों ने किया स्वदेश लौटने का फैसला
श्रीलंका की टीम PAK vs SL तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय सीरीज भी खेलने वाली थी। हालांकि, अब टीम के आठ खिलाडिय़ों ने स्वदेश लौटने का फैसला किया है। एसएलसी के सूत्रों के अनुसार, जो खिलाड़ी स्वदेश लौट रहे हैं, उनकी जगह नए खिलाडिय़ों को भेजा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि रावलपिंडी की इस्लामाबाद से नजदीकी के कारण खिलाडिय़ों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और घर लौटने की इच्छा प्रकट की। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने श्रीलंकाई टीम के अधिकारियों से मुलाकात की थी और उन्हें पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया था।
Rohit Sharma : BCCI की सख्ती के बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे रोहित, कोहली के खेलने पर सस्पेंस
2009 में हुआ था श्रीलंका टीम पर हमला
लाहौर में 2009 में श्रीलंकाई टीम बस पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें कई खिलाड़ी घायल हुए थे और पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई थी। उस हमले के बाद विदेशी टीमों ने करीब एक दशक तक पाकिस्तान का दौरा नहीं किया और पाकिस्तान को अपने घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेलने पड़े थे। उस घटना में अजंथा मेंडिस, चामिंडा वास, कप्तान महेला जयवर्धने समेत कई खिलाड़ी घायल हुए थे, जबकि कई पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद दस साल से ज्यादा समय तक कोई विदेशी टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं आई थी। लेकिन दिसंबर 2019 में श्रीलंका की ही टीम ने पाकिस्तान का दौरा कर इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी का रास्ता खोला था। लेकिन एक बार फिर PAK vs SL सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
ICC Rankings : वनडे रैकिंग में कोहली आगे बढ़े, बाबर को पीछे छोड़ा, टी20 में तिलक को झटका
पीसीबी की सारी मेहनत हो गई बेकार
पाकिस्तान में हालिया आतंकवादी घटनाओं के बीच श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया था। मोहसिन नकवी ने खुद स्टेडियम पहुंचकर श्रीलंकाई खिलाडिय़ों और अधिकारियों से मुलाकात की और सुरक्षा के इंतजामों की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा की थी। श्रीलंकाई टीम की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स की अतिरिक्त टुकडिय़ां तैनात की गईं। लेकिन इन सब के बावजूद खिलाडिय़ों ने PAK vs SL सीरीज छोडक़र वापस लौटने का फैसला लिया है।
