PAK vs AFG: पाकिस्तान ने बचाई लाज, क्लीन स्वीप से चूका अफगानिस्तान

741
Advertisement

शारजाह। PAK vs AFG: कप्तान शादाब खान ने पाकिस्तान की लाज बचा ली। अफगानिस्तान के हाथों पहले ही सीरीज गंवा चुकी पाकिस्तानी टीम ने खुद का क्लीन स्वीप नहीं होने दिया और तीसरा मैच 66 रन से जीत लिया। हालांकि अफगानिस्तान ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। तीसरे मैच के हीरो शादाब रहे, जिन्होंने पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और फिर गेंद से कहर बरपाया। उन्होंने 17 गेंदों पर 28 रन ठोके। वहीं 13 रन पर 3 विकेट लिए। इसी के साथ शादाब ने इतिहास भी रच दिया।

शादाब ने पूरे किए अपने 100 विकेट

शादाब ने इस PAK vs AFG मुकाबले में इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन ठोके।

मेडन अर्धशतक से चूके अयूब

सायम अयूब महज 1 रन से अपने पहले इंटरनेशनल अर्धशतक से चूक गए। PAK vs AFG मैच में पाकिस्तान ने एक समय 63 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सायम अयूब ने 40 गेंदों पर 49 रन ठोककर पारी को 108 रन पर पहुंचाया। इफ्तिखार अहमद ने 25 गेंदों पर 31 रन ठोके। 183 रन के लक्ष्य के जवाब में उतरी अफगान टीम ने पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा बेहतरीन शुरुआत की। पाकिस्तान ने अपने शुरुआती 2 विकेट 28 रन पर ही गंवा दिए थे। जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज और सेदिकुल्लाह अटल के बीच 35 रन की साझेदारी हुई। हालांकि इस जोड़ी के टूटने के बाद अफगान टीम बिखर गई।

IPL से पहले सामने आए जसप्रीत बुमराह, सर्जरी के बाद वापसी की अटकलें

मजबूत शुरुआत के बाद बिखरी अफगान बल्लेबाजी

गुरबाज और सेदिकुल्लाह की जोड़ी टूटने के बाद अफगानिस्तान ने 39 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। मोहम्मद नबी ने पारी संभालने की कोशिश की, मगर स्कोर 71 रन तक पहुंचाकर वो भी आउट हो गए। PAK vs AFG मुकाबले में अफगानिस्तान को सबसे बड़ा झटका उस समय लगा, जब नजीबुल्लाह जादरान चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए और फिर देखते ही देखते अफगान टीम ने 73 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। अजमतुल्लाह उमरजई ने 20 गेंदों पर 21 रन ठोककर मैच बचाने की कोशिश की। लेकिन, उनके रूप में अफगान टीम को आखिरी झटका लग गया और इसी के साथ अफगानिस्तान टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप से चूक गया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply