NZ vs WI 1st T-20: सेंटनर की फिरकी में फंसे कैरेबियाई, New Zealand ने वेस्टइंडीज को 13 रन से हराया

661
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। New Zealand और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 13 रन से हरा दिया। जमेका के किंगस्टन शहर के सबीना पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 7 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज दौरे पर गई New Zealand की टीम वहां 10 अगस्त से 21 अगस्त तक 3 टी-20 मैच और 3 वन-डे मैच की सीरीज खेलेगी।

CWG 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के बाद से गायब हुए दो पाकिस्तानी बॉक्सर गायब

कोनवे और विलियमसन ने दिखाया दम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे New Zealand के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में सधी हुई बल्लेबाजी की। हालांकि पूरी पारी में बल्लेबाजों के बीच कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। लेकिन, फिर भी कीवी बल्लेबाजों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। टीम की ओर से डेवन कोनवे ने 29 गेंदों में 43 रन तथा कप्तान विलियमसन ने 33 गेंदों में सर्वाधिक 47 रन बनाए। वहीं, अंतिम ओवरों में जिमी नीशम ने ताबडतोड़ बल्लेबाजी कर टीम को 185 के स्कोर तक पहुँचा दिया। उन्होंने 15 गेंदों में 33 रन की तूफानी पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से ओडिन स्मिथ ने 4 ओवर में 32 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा जेसन होल्डर और ओबेड मैक्कॉय ने 1-1 विकेट लिए।

ICC T20 Ranking: CWG के सिल्वर मैडल का कमाल, रेणुका सिंह की रैंकिंग में उछाल

सेंटनर की फिरकी के आगे बेबस कैरेबियाई

बल्लेबाजी के बाद क्षेत्ररक्षण करने उतरे कीवी खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को पूरी तरह से बांधकर रखा। हालांकि पारी के अंत में New Zealand के गेंदबाज थोडे़ महंगे साबित हुए। लेकिन, फिर भी अंत में कीवी टीम ने 13 रन से जीत हासिल कर ही ली। टीम की ओर से मिचेल सेंटनर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। उन्होंने शमरह ब्रूक्स, कप्तान निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर को आउट कर टीम के मनोबल का नीचे ढ़केल दिया। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी 1-1 विकेट लिए।

BWF World Championships 2022: सिंधू की नजरें दूसरे खिताब पर, लक्ष्य-श्रीकांत पेश करेंगे भारतीय चुनौती

रोमारियो और ओडियन की तूफानी साझेदारी बेकार

185 रन का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अपने विकेट गंवाने के साथ-साथ बल्लेबाजी भी काफी धीमी की। टीम ने अपने पहले 5 विकेट तो 79 के स्कोर पर ही गंवा दिये थे। पारी की शुरुआत में बल्लेबाजों के बीच कोई साझेदारी भी देखने को नहीं मिली। ओपनर शमरह ब्रूक्स अकेले ही एक छोर पर रहकर एक अच्छे साझेदार को तलाश रहे थे। लेकिन, कोई भी बल्लेबाज उनका साथ ना दे सका।

ब्रूक्स ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में सर्वाधिक 42 रन बनाए। 8वें और 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ ने नाबाद पारी खेलते हुए अंतिम 26 गेंदों में 58 रनों की तूफानी साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक ला दिया। लेकिन, अफसोस उनकी यह शानदार पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। रोमारियो ने 16 गेंदों में 31 रन तथा ओडियन ने 12 गेंदों में 27 बनाए।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply