BCCI का नया टाइटल स्पॉन्सर होगा मास्टरकार्ड, Paytm की लेगा जगह

716
Advertisement

नई दिल्ली। BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम का नया टाइटल स्पॉन्सर मास्टर कार्ड होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर में होने वाली घरेलू सीरीज से मास्टर कार्ड पेटीएम की जगह लेगा। दरअसल खुद पेटीएम ने ही बीसीसीआई (BCCI) से अपने समस्त अधिकार मास्टरकार्ड को देने का अनुरोध किया था। पेटीएम के इस अनुरोध को अब बीसीसीआई ने मंजूरी दे दी है।

Commonwealth Games: भारत की तीसरी एथलीट डोप टेस्ट में फेल, गेम्स से किया बाहर

2019 में BCCI ने भारत में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के मैचों के टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर पेटीएम के अनुबंध को चार साल के लिए बढ़ा दिया था। बीसीसीआई को पेटीएम से साल 2019 से 2023 तक टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए 326.80 करोड़ रुपये मिलने थे। इस हिसाब से यह डील प्रति मैच 3.80 करोड़ रुपये की थी। इससे पहले यह राशि 2.40 करोड़ रुपये प्रति मैच थी।

लवलीना के पोस्ट पर हरकत में सरकार, खेलमंत्री ने दिए IOA को निर्देश, तुरंत निपटाएं मामला

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से मास्टर कार्ड होगा स्पॉन्सर

अब BCCI के हालिया परिवर्तनों के हिसाब से भारतीय टीम का टाइटल स्पॉन्सर घरेलू मैदान पर होने वाली ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मास्टर कार्ड होगा। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम सितंबर में भारत का दौरा करेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में, दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर और आखिरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

Commonwealth Games: भारतीय खिलाड़ी इस बार कर सकते हैं कमाल, रिकॉर्ड मेडल जीतने की उम्मीद

वहीं ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीकी टीम भारत का दौरा करेगी। साउथ अफ्रीका यहां पर तीन टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टी-20 मैच 28 सितंबर को त्रिवेंद्रम, दूसरा टी-20 1 अक्टूबर को गुवाहटी और तीसरा टी-20 मैच 3 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा। वहीं पहला वनडे मैच 6 अक्टूबर को रांची, दूसरा मैच 9 अक्टूबर को लखनऊ और तीसरा वनडे मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply