नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के दौर पर जाएगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्लान जारी कर दिया है। कोरोना को देखते हु्ए टीम इंडिया को 18 दिन के लिए क्वारैंटाइन में रहना होगा। इसमें से 8 दिन टीम भारत में और 10 दिन ब्रिटेन में क्वारैंटाइन रहेगी। कोहली की टीम 2 जून को ब्रिटेन पहुंचेगी और उसी दिन से क्वारैंटाइन अवधी शुरू हो जाएगी, जो 12 जून तक रहेगी।
IPL खिलाड़ियों पर कोराना का कहर, KKR टीम का अब यह तेज गेंदबाज हुआ कोरोना संक्रमित
खिलाड़ियों को परिवार सहित यात्रा करने की अनुमति
बता दें कि 18-22 जून के बीच साउथैंप्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाना है। BCCI ने कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम को परिवार सहित यात्रा करने की अनुमति दे दी है। गौरतलब है कि शुक्रवार को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए भारत की 20 सदस्यीय टेस्ट टीम घोषणा कर दी है।
IPL 2021: माइकल हसी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, लेकिन अभी रहेंगे क्वारैंटाइन
बायो बबल में होगी कोरोना टेस्टिंग
समाचार एजेंसी एएनआइ से BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि क्वारैंटाइन अवधी को दो भागों में बांट दिया जाएगा, ताकि दो जून को ब्रिटेन पहुंचने के बाद खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू कर दें। 25 मई को खिलाड़ियों के बायो बबल में आने की उम्मीद है। इसके बाद वे आठ दिन क्वारैंटाइन में रहेंगे। यहां उनकी कोरोना टेस्टिंग होगी और वे दौरे की तैयारी करेंगे।
Cricket : WTC फाइनल और इंग्लैंड दौर के लिेए इन खिलाड़ियों में मिली टीम इंडिया में जगह
ब्रिटेन में भी रहेंगे 10 दिन क्वारैंटाइन
इसके बाद 2 जून को ब्रिटेन पहुंचने के बाद खिलाड़ी और 10 दिन क्वारैंटाइन में रहेंगे। हालांकि, इस दौरान वे ट्रेनिंग करते रहेंगे, क्योंकि वे भारत में बबल से चार्टर प्लेन से इंग्लैंड में बबल पहुंचेंगे। एक बबल से दूसरे बबल में पहुंचने की वजह से वे ट्रेनिंग कर सकेंगे। इस दौरान लगातार उनकी टेस्टिंग होगी।
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज
BCCI अधिकारी ने कहा कि भारत इस दौरे पर इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगा। पांचवां टेस्ट 14 सितंबर को समाप्त होगा। ऐसे में खिलाड़ियों को तीन महीने से ज्यादा यहां रहना होगा। इसके ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को परिवार के साथ यात्रा की अनुमति होगी। दौरे की अवधि ही नहीं, कोरोना पाबंदियों के कारण आप कहीं आ जा नहीं सकते। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के बीच एक महीने का समय होगा। ऐसे में खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार वाले यात्रा कर सकेंगे।