Cricket : WTC फाइनल और इंग्लैंड दौर के लिेए इन खिलाड़ियों में मिली टीम इंडिया में जगह

0
674
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लैंड में खेले जाने वाले पहले आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC WTC) और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन कर लिया गया है। इसके लिए चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया में 20 खिलाड़ियों का चयन किया है। जिसमें विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और केएल राहुल को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद टीम में जगह मिलेगी। 18 से 22 जून के बीच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा।

Hockey खिलाड़ी रवींद्रपाल सिंह का Corona से निधन

पृथ्वी और हार्दिक को नहीं मिली जगह  

इंडियन प्रीमियर लीग IPLके 14वें सीजन के स्थगित होने के साथ ही अब भारतीय टीम के फैंस का सारा ध्यान इंग्लैंड दौरे पर लग गया है। अगले महीने भारतीय टीम आइसीसी के पहले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होगी। यहां न्यूजीलैंड की टीम से खिताब को जीतने के लिए उसकी टक्कर होगी। इस दौरे से पहले चयनकर्ता 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। इसमें फॉर्म में वापसी करने वाले ओपनर पृथ्वी शॉ का नाम शामिल नहीं है और ना ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह दी गई है।

Wrestling: सीमा ने Tokyo Olympics के लिए क्वालीफाई किया, सुमित को रजत

शार्दुल, सुंदर और अक्षर को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम

इस 20 सदस्यीय टीम में ज्यादातर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाले ही खिलाड़ी हैं। चोट के बाद वापसी कर रहे इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी के नाम इसमें शामिल हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन का इनाम शार्दुल ठाकुर और वॉशिंग्टन सुंदर के साथ अक्षर पटेल को मिला है।

Cricket : 36 साल की उम्र में पाकिस्तान के इस फास्ट बॉलर ने किया टेस्ट डेब्यू, बनाया रिकॉर्ड

2 जून को इंग्लैड के लिए रवाना होगी भारतीय टीम 

सूत्रों की मानें तो भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। 18 से 22 जून के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम को 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलेगी।

WTC FINAL और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव। इनके अलावा केएल राहुल और रिद्धिमान साहा चयन फिटनेस टेस्ट के बाद होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here