Kane Williamson ने अचानक छोड़ी न्यूजीलैंड की कप्तानी, यह है असली कारण

0
144
Kane Williamson steps down as captain of New Zealand
Advertisement

क्वींसलैंड। Kane Williamson ने अचानक न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी छोडऩे का फैसला लिया हैं। इस बात की जानकारी तब सामने आई जब आगामी पाकिस्तान सीरीज के लिए टीम के स्क्वॉड का ऐलान किया गया। दरअसल विलियमसन अभी व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम की कप्तानी करते रहेंगे। वहीं उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी है। अब टिम साउदी को न्यूजीलैंड का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है और टॉम लाथम उपकप्तान बन गए हैं।

टिम साउदी को मिली टेस्ट टीम की कप्तानी

साउदी कीवी टीम के 31वें टेस्ट कप्तान बने हैं। इससे पहले 346 इंटरनेशनल मैच खेल चुके साउदी ने 22 टी20 इंटरनेशनल में टीम की कमान संभाली है। वहीं टेस्ट में उनके लिए यह पहला ऐसा मौका है। Kane Williamson ने 38 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड का नेतृत्व किया और 22 मौकों पर टीम को जीत भी दिलाई। 2016 में ब्रेंडन मैकुल्लम के बाद विलियमसन को टीम की कमान सौंपी गई थी। पिछले साल उन्हीं की अगुआई में न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का खिताब जीतकर टेस्ट के वर्ल्ड चैंपियन का तमगा हासिल किया था।

Kane Williamson ने क्यों छोड़ी कप्तानी?

केन विलियमसन न्यूजीलैंड के सफल टेस्ट कप्तानों में से एक रहे हैं। तकरीबन छह साल तक टीम का नेतृत्व करने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट में अब टीम की टेस्ट कप्तानी छोडऩे का निर्णय लिया। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि Kane Williamson ने अपना यह फैसला वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते लिया है। विलियमसन ने कहा कि टेस्ट में न्यूजीलैंड की कप्तानी करना उनके लिए गर्व की बात रही। कप्तानी में आपका वर्कलोड बढ़ जाता है। इसलिए करियर के मौजूदा फेज में मुझे यह फैसला लेना सही लगा। शायद इसके लिए यह सही वक्त था।

IND vs BAN: बदलेगी रणनीति, आज का दिन तय कर देगा पहले टेस्ट का नतीजा

व्हाइट बॉल फार्मेट में बने रहेंगे कप्तान

विलियमसन ने आगे बताया कि न्यूजीलैंड क्रिकेट से चर्चा करने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। Kane Williamson ने आगे अपनी व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी जारी रखने की बात भी कही। उन्होंने कहा अगले दो साल में दो वर्ल्ड कप होने हैं जिसके लिए मैं अपनी व्हाइट बॉल फॉर्मेट में कप्तानी जारी रखूंगा। वियमसन ने कहा कि न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना उनकी पहली प्राथमिकता है और उनकी नजरें आने वाले दिनों में होने वाले क्रिकेट शेड्यूल पर हैं।

INDW vs AUSW: शेफाली का अर्धशतक गया बेकार, तीसरा टी20 हारा भारत

पाक दौरे से ठीक पहले विलियमसन ने लिया फैसला

मौजूदा समय में टेस्ट की वर्ल्ड चैंपियन टीम न्यूजीलैंड में यह बड़ा बदलाव आगामी पाकिस्तान सीरीज से पहले देखने को मिला है। गुरुवार सुबह कीवी टीम के टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान किया गया। Kane Williamson की जगह इस टीम की कमान टिम साउदी के हाथों में होगी। वहीं ट्रेंट बोल्ट जैसे अनुभवी गेंदबाज और स्टार पेसर काइल जैमीसन की गैरमौजूदगी में टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम को दो टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। अभी वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है। इस दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से कराची टेस्ट के साथ होगी। वहीं 14 जनवरी को आखिरी वनडे मुकाबला कीवी टीम इस दौरे पर खेलेगी।

NZ vs PAK सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का टेस्ट स्क्वॉड

टिम साउदी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here