IND vs BAN: बदलेगी रणनीति, आज का दिन तय कर देगा पहले टेस्ट का नतीजा

0
235
IND vs BAN 1st Test Day 2 Live Updates Team India's Strategy will change, Pujara, Iyer
Advertisement

ढाका। IND vs BAN टेस्ट सीरीज का पहला मैच जारी है। आज मैच का दूसरा दिन है। पहले दिन पूरे 90 ओवर का खेल हुआ और भारतीय टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं। दिन की आखिरी गेंद पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल आउट हो गए, इसके बाद अंपायर ने दिन का खेल खत्म घोषित कर दिया। उस वक्त श्रेयस अय्यर 82 रन पर नाबाद थे और टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में अब उनकी भूमिका काफी अहम होगी। अब आज टीम इंडिया बदली रणनीति के साथ मैदान में उतरना चाहेगी।

श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया के छह विकेट गिर चुके हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर अभी भी खेल रहे हैं। दूसरे दिन का खेल जब शुरू होगा तो श्रेयस के साथ क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन उतरेंगे, ये भारत की आखिरी बल्लेबाजी की जोड़ी होगी। IND vs BAN मैच में इसके बाद कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज भी हैं, लेकिन आखिरी के तीन खिलाड़ियों से आप बहुत ज्यादा बल्लेबाजी की उम्मीद नहीं कर सकते। हालांकि अक्सर वे कुछ न कुछ रन बनाकर टीम की मदद करते रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम चाहेगी कि ज्यादा से ज्यादा समय श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर गुजारें, ताकि भारतीय टीम बड़ा स्कोर टांगने में कामयाब हो पाए।

कम से कम 350 रनों का स्कोर चाहेगा भारत

भारत के 278 रन तो बन ही गए हैं, लेकिन टीम की कोशिश होगी कि इस स्कोर को कम से कम 350 से लेकर 400 तक पहुंचाया जाए। अगर आज IND vs BAN मैच में भारत ने 400 रन बना दिए तो फिर ये मैच भारत की पकड़ में आ जाएगा। पहले ही दिन पिच पर नजर आ गया है कि स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही है और गेंद नीचा रहने साथ ही रुककर भी आ रही है। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने चालाकी से काम लिया। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर्स को शामिल किया है, इसमें से दो तो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। अगर श्रेयस अय्यर और अश्विन ने कम से कम दो घंटे और गुजार दिए तो फिर भारतीय टीम को फायदा हो सकता है।

IND vs BAN: भारत का टॉप आर्डर फिर फेल, पहले दिन का स्कोर 278/6

दूसरे दिन भारतीय स्पिनर्स को करना होगा कमाल

पहले दिन जिस तरह की गेंदबाजी बांग्लादेश के गेंदबाजों ने की है, उससे उम्मीद की जानी चाहिए कि जब भारतीय टीम गेंदबाजी के लिए मैदान में उतरेगी तो भारत की स्पिनर्स की तिकड़ी कमाल कर सकती है। IND vs BAN मैच में इससे पहले भी अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने घूमती हुई पिचों पर भारतीय टीम को जीत दिलाई है। इस बार तो कुलदीप यादव भी भारतीय टीम में हैं और वे विशुद्ध स्पिनर के तौर पर शामिल किए गए हैं। हालांकि इतना तो पक्का नजर आ रहा है कि मैच का दूसरा दिन काफी रोचक होने वाला है। जो भी टीम इस दिन को अपने नाम करेगी, मैच का पलड़ा काफी हद तक उसी टीम की ओर झुकता हुआ दिखाई देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here