IND vs BAN: भारत का टॉप आर्डर फिर फेल, पहले दिन का स्कोर 278/6

0
319
IND vs BAN 1st test Day 1 India's top order fails, score 278/6
Advertisement

ढाका। IND vs BAN दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का पहला दिन समाप्त हुआ। पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 6 विकेट खोकर 278 रन बना लिए। टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती विकेट गंवाए लेकिन टीम के उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा ने पहले ऋषभ पंत के साथ 64 रन और फिर श्रेयस के साथ 149 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को उबारा और एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि पुजारा अपने शतक से चूक गए और 90 रन बनाकर आउट हुए। वहीं पंत भी अपना अर्धशतक नहीं लगा पाए और 46 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। बांग्लादेश के लिए तईजुल इस्लाम तीन विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे।

दिन की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल आउट

पहले टेस्ट मैच के पहले दिन की आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल आउट हो गए। अंपायर ने अपील होते ही एलबीडब्ल्यू दे दिया। IND vs BAN मैच में अक्षर ने रिव्यू लेने का फैसला किया, वह उम्मीद कर रहे थे कि गेंद इनसाइड एज पर लगी हो लेकिन ऐसा हुआ नहीं, अक्षर ने 26 गेंदों में 14 रन बनाए।

ऋषभ पंत अर्धशतक से चूके लेकिन कर दिखाए दो कारनामे

मैच के पहले दिन ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ नए मुकामों को भी हासिल किया। IND vs BAN मैच में आज जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए तो भारतीय टीम 48 रन पर तीन विकेट गवां कर संघर्ष कर रही थी। लेकिन ऋषभ पंत ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी की और तेजी से रन बनाने की कोशिश जारी रखी। ऋषभ पंत ने मैच में 45 गेंद पर ताबड़तोड़ 46 रन की पारी खेली। इसी दौरान ऋषभ पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने चार हजार रन भी पूरे कर लिए।

टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्कों का रिकॉर्ड भी किया हासिल

ऋषभ पंत ने अपनी छोटी, लेकिन इम्पैक्टफुल पारी के दौरान दो छक्के मारे और छह चौके लगाए। उन्होंने अपनी पारी का दूसरा छक्का लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर फिर से गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने की कोशिश में आउट हो गए, इसलिए वे अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। इतना ही नहीं IND vs BAN मैच में ऋषभ पंत ने इन दो छक्कों की मदद से 50 छक्के भी टेस्ट क्रिकेट में पूरे कर लिए हैं। 50 छक्के पूरे करने के लिए उन्हें 54 पारियां खेलनी पड़ीं।

जल्दी लौट गए कप्तान, कोहली भी फेल

कप्तान राहुल और उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल टीम को अच्छी शुरुआत की तरफ ले जा रहे थे। लेकिन 41 के कुल स्कोर पर ताइजुल इस्लाम ने गिल को आउट कर दिया। उन्होंने 20 रन बनाए। 45 के कुल स्कोर पर राहुल की पारी का अंत खालीद अहमद ने कर दिया। राहुल ने 22 रन बनाए। IND vs BAN मैच में तीन रन बाद विराट कोहली भी ताइजुल का शिकार बने। कोहली एक रन ही बना सके और इसी के साथ उनका टेस्ट में शतकीय सूखा बरकरार है।

पुजारा और अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला

इसके बाद अय्यर ने पुजारा का साथ दिया। इन दोनों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और पैर जमाए। पैर जमने के बाद दोनों ने अच्छे स्ट्रोक्स लगाए और अपने अर्धशतक पूरे किए। इन दोनों ने 112 रनों से टीम के स्कोर को 261 रनों तक पहुंचा दिया। IND vs BAN मैच में लगने लगा था कि पुजारा 2019 से चले आ रहे अपने शतकीय सूखे को खत्म करेंगे लेकिन ताइजुल की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए और इसी के साथ उनके 19वें टेस्ट शतक का इंतजार भी बढ़ गया है।

बांग्लादेश के ताइजुल चमके, लिए तीन विकेट

बांग्लादेश के लिए ताइजुल ने तीन विकेट लिए। मिराज को दो विकेट मिले तो वहीं अहमद एक विकेट लेने में सफल रहे। इबादत हुसैन, कप्तान शाकिब अल हसन और यासिर अली को एक भी विकेट नहीं मिला। IND vs BAN मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम इस मैच में तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here