IND vs BAN: भारत 404 पर ऑलआउट, बांग्लादेश की खराब शुरूआत, दो विकेट गिरे

0
891
IND vs BAN 1st test day 2 India all out on 404, Bangladesh 2 early wickets down
Advertisement

ढाका। IND vs BAN पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 404 रन बनाकर आउट हो गई है। मोहम्मद सिराज के तौर पर आखिरी विकेट गिरा। मेहदी हसन मिराज को उनका विकेट मिला। उमेश यादव 15 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। उन्होंने 90 रन की पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 86 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 58 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 46 और कुलदीप यादव ने 40 रन की उपयोगी पारी खेली। उधर, बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की भी खराब शुरूआत रही। बांग्लादेश ने अपने दो विकेट 5 रनों के स्कोर पर ही गंवा दिए। भारत के लिए ये दोनों विकेट मो. सिराज ने लिए।

कुलदीप-अश्विन की 92 रनों की शानदार साझेदारी

आज दूसरे दिन की भारत की शुरूआत खराब रही। आज भारत पहले दिन के 287 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरा। लेकिन, श्रेयस अय्यर IND vs BAN मैच में आज के दिन अपने खाते में सिर्फ चार रन जोड़ सके। इस बीच उन्हें एक जीवनदान भी मिला, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। अय्यर ने 192 गेंदों पर 86 रन बनाए। उनकी पारी में 10 चौके शामिल थे। इबादत हसन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद क्रीज पर आए कुलदीप यादव ने अश्विन के साथ मिलकर 92 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस बीच अश्विन ने अपना 13वां टेस्ट अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने इसके लिए इस मैच में 91 गेंदों का सामना किया। उनकी इस पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल रहे।

अर्धशतक से चूके यादव, लेकिन खेली अच्छी पारी

शानदार साझेदारी के बाद 385 रन के स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा। रविचंद्रन अश्विन 113 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हो गए। IND vs BAN मैच में इसके बाद यादव भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 393 रन के स्कोर पर 114 गेंद में 40 रन बनाकर आउट गए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। तैजुल इस्लाम ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत को 404 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here