Joe Root बने ICC के बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर, रविचंद्रन अश्विन चूके

0
461
Advertisement

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ( ICC) ने बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर 2021 की घोषणा कर दी है। इस पुरस्कार को पाने की दौड़ में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्नने और भारत के रविचंद्रन अश्विन शामिल थे। ICC ने इन खिलाड़ियों में से जो रूट (Joe Root)को बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर 2021 अवॉर्ड के लिए चुना। रूट ने साल 2021 में टेस्ट में शानदार का प्रदर्शन किया। पिछले साल टेस्ट में रूट के बल्ले से 15 मैचों में 1708 रन निकले और इसमें 6 शतक शामिल हैं।

AFC Women’s Asian Cup 2022: 12 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने के बाद भारत टूर्नामेंट से हुआ बाहर !!

Joe Root ने पिछले साल 1700 से ज्यादा रन बने

Joe Root पिछले साल किसी एक कलैंडर में टेस्ट में 1700 से ज्यादा रन बनाने वाले इतिहास में केवल तीसरे ही क्रिकेटर बने थे। उनसे आगे सिर्फ मोहम्मद युसूफ और सर विवियन रिचर्ड्स ही हैं। आईसीसी ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में और भारत के खिलाफ चेन्नई तथा लॉर्ड्स में उनके प्रदर्शन को सबसे शानदार करार दिया। रूट ने चेन्नई में भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 218 रन बनाए थे।

Pro Kabaddi League : बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच आज जबरदस्त टक्कर

बाबर आजम बने ICC के बेस्ट वनडे क्रिकेटर ऑफ दी ईयर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को साल 2021 का वनडे का बेस्ट मेंस क्रिकेटर चुना गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बाबर को पिछले साल उनके शानदार प्रदशर्न के लिए आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ दी ईयर (ICC Men’s ODI Cricketer Of the Year) चुना। बाबर ने इस सम्मान की रेस में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और दक्षिण अफ्रीका के जानेमन मलान को पीछे छोड़ा। इसके साथ ही बाबर पाकिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो वनडे क्रिकेटर ऑफ दी ईयर बने हैं।

WI vs ENG: मोईन अली ने वेस्टइंडीज से छीनी जीत, रोमाचंक मुकाबले में इंग्लैंड अंतिम गेंद पर 1 रन से जीता

बाबर आजम ने पिछले साल 405 रन बनाए 

बाबर साल 2021 में आईसीसी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप स्थान पर रहे थे। उन्होंने साल 2021 में छह वनडे मैचों में दो शतक के सहारे 405 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 67.50 का था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 228 रन बनाए थे। उन्हें पिछले साल ही पाकिस्तान टीम की कप्तानी मिली थी। उनकी कप्तानी में ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के किसी फॉर्मेट में पहली बार भारत को हराया। बाबर को साल 2021 की आईसीसी वनडे टीम का कप्तान और टी20 टीम का कप्तान भी चुना गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here