IPL में आज MS Dhoni बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड, जिसका टूटना मुश्किल !!

806
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में आज शाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए उतरेंगे। बतौर कप्तान वह आइपीएल में 200वें मैच में कप्तानी करने उतरने वाले हैं। राजस्थान रायल्स के खिलाफ इस सीजन के 47वें मुकाबले में धौनी यह खास उपलब्धि हासिल करेंगे। चेन्नई के कप्तान द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड टूटेगा ऐसा बहुत मुश्किल लगता है।

ISSF Junior World Championship: भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने जीता कांस्य

MS Dhoni के लिए आज का मैच खास 

विश्व के महानतम कप्तानों में गिने जाने वाले MS Dhoni के लिए 2 अक्टूबर का दिन बहुत ही अहम होने वाला है। इस मैच में वह IPL फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई की तरफ से कप्तानी करने उतरने के साथ ही टूर्नामेंट में बतौर कप्तान 200 मैच पूरा कर लेंगे। धौनी ने अब तक चेन्नई और पुणे सुपर जाइंट्स की टीम के लिए खेला है। दोनों ही टीमों की कप्तानी करते हुए टीम को शानदार कामयाबी दिलाई है।

ISSF Junior World Championship: स्कीट टीम ने दिलाया भारत को दूसरा गोल्ड

MS Dhoni का बतौर कप्तान IPL में 200वां मैच

अब तक धौनी ने IPL में कुल 199 मैच में कप्तानी की है। इस दौरान उनका रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। 2008 से 2021 से बीच उनकी कप्तानी में टीम ने कुल 119 मैचों में जीत दर्ज की है और महज 79 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट में धौनी ही एक मात्र कप्तान हैं जिनकी टीम को 100 मुकाबलों में जीत मिली है। चेन्नई के लिए अब तक इस चैंपियन कप्तान ने 185 मैचों में कमान संभाली है जबकि पुणे के लिए 14 मैचों में कप्तानी की थी।

RR vs CSK: आज खुद की जीत और मुंबई की हार की दुआ करेगा राजस्थान

MS Dhoni का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल

IPLमें कप्तानी करने के मामले में धौनी के बाद जिस कप्तान का नाम आता है वह इस सीजन के बाद इस जिम्मेदारी को नहीं निभाएं। रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने अब तक 136 मैच में टीम की कमान संभाली है। इसके बाद गौतम गंभीर का नाम आता है जिन्होंने कुल 129 आइपीएल मैच में कप्तानी की है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 126 मैच में कप्तानी कर चुके हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply