बेंगलुरू। RCB vs GT: लगातार दो जीत के साथ आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। गुजरात ने भी अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था और उसकी नजरें लय बरकरार रखने पर टिकी होंगी। मैच के दौरान आरसीबी का लक्ष्य गेंदबाजों के दम पर लगातार तीसरी जीत करने का होगा। आरसीबी अब तक अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है। उसने अपने पहले मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हराया था और फिर अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को मात दी थी। जीटी के लिए नई गेंद को स्विंग कराने के कौशल से भुवनेश्वर और सटीक गेंदबाजी के फन में माहिर हेजलवुड परेशानी का सबब बन सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल भी उपयोगी साबित हुए हैं।
What you saw was a teaser,
The Beast is grinding harder, primed to drop a blockbuster! 🍿😉#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/NUR4Q90EgA— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 1, 2025
कोहली-सॉल्ट से धुंआधार बल्लेबाजी की उम्मीद
कोहली ने पहले मैच में अर्धशतक लगाकर अपनी फॉर्म साबित की थी और अब वह एक बार फिर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। दिलचस्प बात यह है कि आरसीबी इस सीजन पहली बार अपने घरेलू मैदान पर RCB vs GT मुकाबला खेलने उतरेगी और कोहली फैंस को निराश नहीं करना चाहेंगे। कोहली का साथ फिल सॉल्ट ने अच्छी तरह निभाया है। कोहली और सॉल्ट पिछले दो मैचों में 95 और 45 रन की साझेदारी कर चुके हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दोनों और खतरनाक हो सकते हैं।
Oh Miyan, our Miyan! 🥹
We’re glad to see you, Siraj. ♥️ pic.twitter.com/qsimrIdXUp
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 1, 2025
गुजरात का स्पिन आक्रमण मजबूत, राशिद बड़ा खतरा
गुजरात के पास राशिद खान और आर साइ किशोर जैसे खतरनाक स्पिनर हैं। वे RCB vs GT मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में उलझा सकता हैं। गुजरात के पास कैगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज हैं। आरसीबी के लिए खेलने वाले सिराज को मेगा नीलामी में गुजरात ने खरीदा था। रबाडा अब तक 14 पारियों में से चार बार कोहली को आउट कर चुके हैं। राशिद के खिलाफ देवदत्त पडि़क्कल का रिकॉर्ड कमजोर रहा है। 6 पारियों में उन्होंने राशिद के खिलाफ सिफऱ् 21 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हुए हैं। वहीं लियम लिविंगस्टन ने राशिद के खिलाफ 14 पारियों में 129 रन बनाए हैं और चार बार आउट हुए हैं।
IPL 2025: पहली जीत के बाद MI की लंबी छलांग, अब 8 टीमों के अंक बराबर
रबाडा और सिराज आरसीबी को कर सकते हैं परेशान
आज RCB vs GT मैच में आरसीबी की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी जीटी के शुरुआती गेंदबाजों के सामने कड़ी चुनौती का सामना करेगी। फिल सॉल्ट और कोहली ने इस सीजन में बेहतरीन शुरुआत दी है और वे इसे बरकरार रखना चाहेंगे। लेकिन, उनके सामने मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा और ईशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाज होंगे। यह मुकाबला मैच की दिशा तय कर सकता है। कोहली का कगिसो रबाडा के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड ज़्यादा प्रभावी नहीं रहा है। 14 पारियों में उन्होंने 68 रन बनाए और 4 बार आउट हुए हैं, जबकि स्ट्राइक रेट सिफऱ् 113 का रहा है। वहीं देवदत्त पडिक्कल का मोहम्मद सिराज के खिलाफ प्रदर्शन कमजोर रहा है।
MI vs KKR : इस युवा गेंदबाज ने रचा मुंबई के लिए इतिहास, रिकॉर्ड बुक में शानदार एंट्री
RCB vs GT मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
आरसीबी: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफाने रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।