कोहली की कप्तानी पारी, RCB ने CSK को दिया 170 रनों का लक्ष्य

1348
Image Credit: Twitter/ @RCBTweets
Advertisement

किंग कोहली ने लगाया IPL-13 का दूसरा अर्द्धशतक, 52 गेंदों पर बनाए 90 रन

नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली की धुंआधार 90 रनों की नाबाद पारी के दम पर RCB ने चेन्नई के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा है। एक समय आरसीबी 15 ओवर्स में 4 विकेट खोकर महज 95 रन बना पाई थी। लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने रनों की बरसात शुरू की। आखिरी 5 ओवर्स में विराट की पारी की बदौलत आरसीबी ने 74 रन बनाए। जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। दूसरे छोर पर शिवम दुबे 22 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी की।

Chennai Super Kings (CSK) के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने Royal Challengers Bangalore (RCB) के बल्लेबाज पूरी तरह असहाय नजर आए। सिर्फ कप्तान विराट कोहली और कुछ हद तक देवदत्त पडीक्कल ही चेन्नई के गेंदबाजों का सामना कर पाए। RCB की शुरूआत ही खराब रही। ओपनर ऐरोन फिंच महज 2 रन के निजी स्कोर पर ही दीपक चाहर का शिकार बन गए। उस समय टीम के खाते में महज 13 रन ही जुड़े थे। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पडीक्कल के साथ टीम को संभालना शुरू किया। लेकिन 66 रनों के स्कोर पर पडीक्कल 33 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर के हाथों विकेट गंवा बैठे।

KKR ने पंजाब को 2 रन से दी मात, आखिरी 12 गेंदों में पलट गई बाजी

एक बार में 20 तैराकों को पूल में एंट्री , कोरोना टेस्ट जरूरी, SOP जारी

RCB को सबसे बड़ा झटका एबी डीविलियर्स के रूप में लगा। पडीक्कल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए डीविलियर्स से आरसीबी फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन शार्दुल ठाकुर ने डीविलियर्स को खाता भी नहीं खोलने दिया। डीविलियर्स के आउट होने के बाद RCB की रन गति पर और भी ब्रेक लग गया। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर भी 10 रन बनाकर सैम करन को विकेट थमा बैठे।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply